Ajwain kala namak benefits: ये खास ड्रिंक आपके यूरिक एसिड को करेगी कम, शरीर को तुरंत मिलेगा आराम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1918062

Ajwain kala namak benefits: ये खास ड्रिंक आपके यूरिक एसिड को करेगी कम, शरीर को तुरंत मिलेगा आराम

Ajwain kala namak benefits: यूरिक एसिड के बढ़ने पर हड्डियों में सूजन और दर्द होता है, जिसे यह ड्रिंक कम कर सकता है. साथ ही यह ड्रिंक पथरी को बाहर निकालने में मदद कर सकता है, जिससे शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में भी सहायक हो सकता है.

Ajwain kala namak benefits: ये खास ड्रिंक आपके यूरिक एसिड को करेगी कम, शरीर को तुरंत मिलेगा आराम

Ajwain kala namak benefits : आयुर्वेद में हर बीमारी से बचने का राज छुपा है. बता दें कि यदि आपका यूरिक एसिड बढ़ रहा है, तो आपको समझना चाहिए कि यह मेटाबोलिज्म की शुरुआत हो रही है. मेटाबोलिज्म की बढ़ती स्तिति में, जो आप प्रोटीन से भरपूर आहार या खाद्य पदार्थ खा रहे हैं, उनसे निकलने वाला प्यूरिन आपके शरीर में जमा हो रहा है. यह प्यूरिन बढ़ता है और पेट में पथरी बना सकता है, जिससे हड्डीयों के बीच दर्द होता है. अगर आप इस समस्या से परेशान हैं, तो अजवाइन और काला नमक का एक ड्रिंक बना सकते हैं जो आपको आराम प्रदान कर सकता है.

अजवाइन और काला नमक के फायदे
आयुर्वेद के अनुसार बता दें कि एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपके पैरों की सूजन को कम कर सकते हैं और दर्द में राहत प्रदान कर सकते हैं. यूरिक एसिड के बढ़ने पर हड्डियों में सूजन और दर्द होता है, जिसे यह ड्रिंक कम कर सकता है. साथ ही यह ड्रिंक पथरी को बाहर निकालने में मदद कर सकता है, जिससे शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में भी सहायक हो सकता है. इसे नियमित रूप से पीने से हड्डियों का दर्द कम हो सकता है.

इसके अलावा बता दें कि अजवाइन और काला नमक का सेवन करने से मेटाबोलिक रेट बढ़ सकता है और प्यूरिन को गतिशीलता से पचाने में मदद कर सकता है. इससे शरीर में ज्यादा प्यूरिन जमा नहीं होगा और टॉयलेट से सही रूप से बाहर निकलेगा.

Disclaimer: खबर में लिखी विधि को अपनाने से पहले आपकों डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़िए - 16 october 2023 Horoscope: इन 4 राशि के जातकों की तिजोरी में पधारने वाली है धन की लक्ष्मी, इन बातों का रखें विशेष

 

Trending news