महुआ में दोस्त बना दुश्मन, चाकू मार उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1357274

महुआ में दोस्त बना दुश्मन, चाकू मार उतारा मौत के घाट

शनिवार की देर रात करीब साढ़े 9 बजे महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर चकमजहिद गांव के चैनपुर टोला निवासी महादेव सिंह का पुत्र वीरू कुमार का घर के बगलगीर पप्पू सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार के साथ घर के पास ही बात बात में झड़प हुई थी.

महुआ में दोस्त बना दुश्मन, चाकू मार उतारा मौत के घाट

वैशाली : महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर चकमजहिद गांव के चैनपुर टोला में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल कायम है. मृतक युवक चैनपुर टोला निवासी महादेव सिंह का 20 वर्षीय पुत्र वीरू कुमार बताया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर तत्काल आरोपी के तीन परिजन को आवश्यक पूछताछ के लिए अपने गिरफ्त में लेकर थाने ले गई है.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि शनिवार की देर रात करीब साढ़े 9 बजे महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर चकमजहिद गांव के चैनपुर टोला निवासी महादेव सिंह का पुत्र वीरू कुमार का घर के बगलगीर पप्पू सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार के साथ घर के पास ही बात बात में झड़प हुई थी. झड़प के बाद मुन्ना कुमार गांव स्थित मंदिर के पास चला गया जहां से उसने वीरू को फोन कर धमकी देकर बुलाया. इसी दौरान मुन्ना की मां मुन्नी देवी, उसकी चाची रूबी देवी बहन निशा कुमारी भी मौके पर पहुंच गई जहां मुन्ना कुमार ने वीरू पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वीरू गंभीर रूप से घायल हो गया. वीरू के चींखने चिल्लाने पर स्थानीय लोगो ने उसे गांव के निजी क्लिनिक में लेकर गए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल गए वहां से से भी उसे पीएमसीएच रेफर किया गया जहां पहुंचते ही मृतक ने दम तोड़ दिया. 

वीरू की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
बता दें कि वीरू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार चैनपुर मंदिर के पास दूर-दूर से लग्जरी गाड़ियों से गांजा, स्मैक, चरस, शराब का खरीद बिक्री और सेवन के लिए लोग पहुंचते है. रात में जब ग्रामीण सो जाते है उसके बाद उक्त एरिया में धंधेबाज सक्रिय हो जाते है. महुआ थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर नशा का बड़ा कारोबार फलीभूत होने के बावजूद पुलिस को इतने दिनों में भनक तक नहीं लग सकी. इससे ग्रामीणों द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया जा रहा है. घटना के बाद में गांव में पूरी तरह तनाव का माहौल कायम है. हालांकि घटना के बाद आरोपी फरार है. घटना की जानकारी मिलने पर महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना मृतक के घर पहुंच कर आरोपी के मां, चाची और बहन को पूछताछ के लिए थाने ले गई है. वही घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ घटना स्थल पर गिरे खून का सैम्पल भी जांच के लिए अपने साथ ले गई है.

ये भी पढ़िए- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार और तेजस्वी पर साधा निशाना

Trending news