Trending Photos
नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड के निमाकोल गांव से वायरल हुए बॉय सोनू एक फिर से चर्चा में हैं. सोनू ने CM नीतीश कुमार के सामने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर को लेकर अपनी बात रखी थी. जिसके बाद कई नेता उससे मिलने पहुंचे थे. फ़िलहाल सोने कोटा के एलेन में पढाई कर रहा है और इस समय वो अपने गांव वापस आया है.
जमीन-आसमान का फर्क
बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो बिहार से बेहतर शिक्षा कोटा में ले रहे हैं. यहां की पढ़ाई और कोटा की पढ़ाई में बहुत अंदर है. सोनू की पढाई को लेकर उसके माता-पिता बहुत खुश हैं. सोने नौ महीने बाद अपने गांव वापस आया है. उसके वापस आने पर उसके परिवारवाले उससे मिलने घर आ रहे है. सोनू 15 जून तक यहां रुकेगा फिर पढ़ाई के लिए कोटा वापस चला जाएगा.
बिहार सरकार ने कितनी की मदद
जब सोनू से पूछा गया कि कोटा के जाने तक सरकार की क्या भूमिका है. जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें सरकार की कोई भूमिका नही है. इसका सारा श्रेय मीडिया और मेरे चाचा को जाता है. इसके अलावा पप्पू यादव के द्वारा एक शिक्षक मुहैया कराया गया था. वो शिक्षक अभी भी बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
सोनू ने आगे कहा कि वो वापस आने के बाद अपने पुराने दोस्तों से भी मिला है और वो उनसे मिलकर काफी ज्यादा खुश हैं.
घर के हालात को लेकर सोनू ने बताया कि कोई भी आर्थिक रूप से बदलाव नहीं हुआ है. मीडिया में आने के बाद उसे जो भी मदद मिली थी, वो पिताजी के बीमार होने के बाद खत्म हो गई है.