Karva Chauth Saree Color: ज्योतिषियों को अनुसार अगर इस बार करवाचौथ के मौके पर अपनी राशि और ग्रह के अनुसार वस्त्रों के रंग का चयन किया जाए तो व्रत के और भी शुभ फल प्राप्त होते हैं.
Trending Photos
पटनाः Karva Chauth Saree Color:करवा चौथ का व्रत इस बार कई शुभ अवसर लाया है. इस बार करवाचौथ के दिन बहुत ही अद्भुत और शुभ संयोग बन रहा है. करवा चौथ पर जहां एक तरफ चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृष में रहेंगे, वहीं इस बार शाम चंद्रमा की पूजा के समय रोहिणी नक्षत्र होगा, इस नक्षत्र को ज्योतिष सुहागिन महिलाओं के लिए खास बता रहे हैं. इसी दिन सिद्धि योग भी बन रहा है. ज्योतिषियों को अनुसार अगर इस बार करवाचौथ के मौके पर अपनी राशि और ग्रह के अनुसार वस्त्रों के रंग का चयन किया जाए तो व्रत के और भी शुभ फल प्राप्त होते हैं. इसके अलावा अपनी राशि के अनुसार मंत्र का भी उच्चारण करें.
मेष: इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह है. इसलिए इस राशि की महिलाएं लाल या फिर ऑरेंज रंग की साड़ी, लहंगा आदि पहन सकती हैं. ॐ श्रीमते नमः.
वृष- इस राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है. इसलिए इस राशि की महिलाएं रेशमी वस्त्र की आउटफिट्स पहन सकती हैं. ॐ ताराधीशाय नमः.
मिथुन - इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए इस राशि की महिलाएं हरे रंग के आउटफिट्स के साथ मैचिंग चूड़ियां पहने. ॐ ब्रीं स्वप्रकाशाय नमः.
कर्क - इस राशि के महिलाएं चमकीले वस्त्र पहने. ॐ श्रीं शशिशेखराय नमः.
सिंह - इस राशि का शुभ रंग लाल, नारंगी फिर गोल्डन है. ऐसे में इस राशि की महिलाएं इस रंग के परिधान का चुनाव करें. ॐ सोमनाय नमः.
कन्या- इस राशि की महिलाएं पीले या फिर हरे रंग के परिधान और चूड़ियों का चुनाव करें, तो शुभ होगा. ॐ चन्द्राय नमः.
तुला - इस राशि की महिलाएं जरी वाले या फिर गोल्डन रंग के परिधान पहनें. ॐ क्षीणपापाय नमः.
वृश्चिक - इस राशि की महिलाएं लाल रंग के आउटफिट्स का चुनाव करें. इसके साथ ही लाल रंग की चूड़ियां पहनें. ॐ सुधानिधये नमः..
धनु - इस राशि की महिलाएं पीले या फिर गोल्डन रंग के साड़ी, लहंगा या फिर शूट पहनें. ॐ भद्राय नमः..
मकर - इस राशि की महिलाएं नीला रंग पहने, तो शुभ साबित होगा. ॐ अनन्ताय नमः.
कुंभ - इस राशि के महिलाएं नीले रंग के आउटफिट्स का चुनाव करें. ॐ जितेन्द्रियाय नमः.
मीन - इस राशि की महिलाएं पीले या फिर गोल्डन रंग के आउटफिट्स खरीदें. ॐ क्षीरपुत्राय नमः.