Bihar Air Services: इन 10 जिलों से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, जानें कब बनेंगे नए एयरपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2350899

Bihar Air Services: इन 10 जिलों से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, जानें कब बनेंगे नए एयरपोर्ट

New Airports in Bihar: बिहार में 'उड़ान 5.2' योजना के तहत प्रदेश के 10 शहरों में हवाई सेवा शुरू होने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कि 'उड़ान 5.2' योजना के तहत शुरुआत में 20 सीटर से कम क्षमता वाले छोटे विमानों का उपयोग किया जाएगा. सरकार की इस पहल से लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी.

Bihar Air Services: इन 10 जिलों से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, जानें कब बनेंगे नए एयरपोर्ट

New Airports in Bihar: बिहार के 10 छोटे शहरों में जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने वाली है. 'उड़ान 5.2' योजना के तहत इन शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें वीरपुर, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, रक्सौल, मधुबनी और छपरा शामिल हैं. अब इन शहरों में एयरपोर्ट के विकास पर काम होगा, जिसके बाद हवाई सेवा शुरू की जाएगी. शुरुआत में 20 सीटर से कम क्षमता वाले छोटे विमानों का उपयोग किया जाएगा.

राज्यसभा में बीजेपी सांसद डॉ. भीम सिंह के सवाल पर नागर विमानन मंत्री केआर नायडू ने बताया कि इन शहरों में हवाई सेवा के लिए बोलियां प्राप्त हो गई हैं. मंत्री ने बताया कि आरा, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ, बिहारशरीफ, बिहटा, बक्सर, डेहरी-ऑन-सोन, फारबिसगंज, हथुआ, जहानाबाद, जोगबनी, कटिहार, किशनगंज और अन्य शहर भी उड़ान योजना के तहत असेवित एयरपोर्ट सूची में शामिल हैं. उड़ान योजना एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें समय-समय पर नए मार्गों के लिए बोलियां लगाई जाती हैं.

साथ ही बता दें कि सबसे पहले उड़ान 2.0 योजना के तहत दरभंगा हवाई अड्डे से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी. अब नई योजना के तहते 'उड़ान 5.2' के तहत मधुबनी, वाल्मीकिनगर, छपरा, मोहतिहारी, वीरपुर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, रक्सौल, सहरसा और मुंगेर आदि को शामिल किया गया है.

केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से इन शहरों में हवाई सेवा शुरू करने के लिए हवाई अड्डों के विकास और भविष्य में विस्तार के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही सुरक्षा, अग्निशमन सेवाओं, मौसम संबंधित सेवाओं और हवाई अड्डों के प्रबंधन के लिए भी सहयोग मांगा गया है. इन व्यवस्थाओं के बाद ही इन शहरों में हवाई सेवा शुरू हो सकेगी. इस पहल से बिहार के इन छोटे शहरों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में मदद मिलेगी और इन क्षेत्रों के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा. लोगों को यात्रा में आसानी होगी और व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी. यह योजना राज्य के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढ़िए- Bihar Bullet Train Stoppage List: बिहार में बुलेट ट्रेन के होंगे 3 स्टॉपेज, जानें कहां और कैसा बनेगा स्टेशन

 

Trending news