World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले जडेजा ने विरोधियों को दी चेतावनी, कहा-मैच से पहले ही सामने वाले...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1946658

World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले जडेजा ने विरोधियों को दी चेतावनी, कहा-मैच से पहले ही सामने वाले...

विश्व कप के ग्रुप चरण में अब तक सभी आठ मैचों में एकतरफा जीत दर्ज करने से उत्साहित भारतीय टीम के हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने रविवार को कहा कि नॉकआउट चरण से पहले इस तरह के प्रदर्शन से विरोधी टीमें भारत के खिलाफ दबाव में रहेंगी.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: विश्व कप के ग्रुप चरण में अब तक सभी आठ मैचों में एकतरफा जीत दर्ज करने से उत्साहित भारतीय टीम के हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने रविवार को कहा कि नॉकआउट चरण से पहले इस तरह के प्रदर्शन से विरोधी टीमें भारत के खिलाफ दबाव में रहेंगी. पिछले मैच में श्रीलंका को 302 रन से हराने के बाद भारत ने ईडन गार्डन पर दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से मात देकर अपना अजेय अभियान जारी रखा. जडेजा ने मैच के बाद कहा ,'यह अच्छी बात है कि हमने सारे मैच एकतरफा जीते हैं क्योंकि इससे सामने वाली टीम पर पहले ही दबाव बन जाता है. इससे उसका प्रदर्शन खुद ब खुद बिगड़ जाता है. नाकआउट से पहले तो यह बहुत अच्छा है क्योंकि इससे विरोधी टीम एक मनोवैज्ञानिक दबाव में रहेगी.' 

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले जडेजा ने कहा कि टीम का लक्ष्य टूर्नामेंट के अंत तक इस लय को बनाये रखने का है. उन्होंने कहा ,'हम मैच दर मैच रणनीति बनाते हैं. नॉकआउट चरण अहम है लेकिन टीम हर विभाग में एक ईकाई के रूप में अच्छा खेल रही है और इस लय को सेमीफाइनल फाइनल में जारी रखने की कोशिश करेंगे .' जडेजा ने इस पिच पर 300 के पार स्कोर बनाने का श्रेय शतक जड़ने वाले विराट कोहली और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को दिया . 

उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी के समय विकेट में टर्न ज्यादा था लेकिन बाद में यह बल्लेबाजी के लिये आसान हो गया था. विराट और मध्यक्रम को श्रेय जाता है कि उन्होंने धीमे और कम उछाल वाले विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी की. वैसे हम मानसिक रूप से इसके लिये तैयार थे क्योंकि ईडन की पिच के बारे में पता था.' जडेजा ने तीनों तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा ,'किसी भी प्रारूप में तेज गेंदबाज ऊपर विकेट ले लेते हैं तो स्पिनरों के लिये थोड़ा आसान हो जाता है. वह अपना समय लेकर वैरिएशन दिखा सकता है. यह अच्छा है कि हमारे तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.' 

कोहली के जन्मदिन की वजह से क्या टीम अतिरिक्त प्रेरणा के साथ खेल रही थी, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,'भारत की जर्सी पहनकर जब खेलते हैं तो हर दिन बर्थडे होता है क्योंकि बहुत कम लोगों को मौका मिलता है यह जर्सी पहनने का . बर्थडे के दिन कोई टीम को जिता रहा है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है .' टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के फैसने के बारे में जडेजा ने कहा ,'हम सोच रहे थे कि खुद को चुनौती दें . पहले बल्लेबाजी के दौरान टर्न बहुत मिल रहा था . हम बाद में ओस के साथ गेंदबाजी की चुनौती का सामना करना चाहते थे ताकि नाकआउट में ऐसे हालात होने पर तैयार रहें .' 

(इनपुट भाषा के साथ) 

Trending news