Bihar News: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के लिए आने लगे घोड़ा-हाथी, पर्यटकों के ठहरने के लिए स्विस कॉटेज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1975464

Bihar News: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के लिए आने लगे घोड़ा-हाथी, पर्यटकों के ठहरने के लिए स्विस कॉटेज

Bihar News: बिहार के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार आने वाले लोगों के मनोरजन की भरपूर व्यवस्था रहेगी, वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाई देंगे. कार्तिक पूर्णिमा से गुलजार होने वाले इस मेला को लेकर तैयारी जोरों पर है.

फाइल फोटो

पटना: Bihar News: बिहार के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार आने वाले लोगों के मनोरजन की भरपूर व्यवस्था रहेगी, वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाई देंगे. कार्तिक पूर्णिमा से गुलजार होने वाले इस मेला को लेकर तैयारी जोरों पर है. सोनपुर में लगने वाला विश्वप्रसिद्ध पशु मेला इस बार 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. 

करीब एक माह तक चलने वाला यह मेला इस बार 32 दिनों का होगा.  इस मेले में गाय, भैंस, घोड़े समेत अनेक पशुओं को बिक्री के लिए लाया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा से गुलजार होने वाले इस मेले में दुनिया भर से लोग आते हैं. इस पशु मेले की ख्याति देश ही नहीं, विदेशों तक में है. पहले इस मेले में हाथी सहित अन्य पशुओं को खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे. 

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़े आरक्षण को लेकर अब 'क्रेडिट' लेने की होड़, जेडीयू-राजद का दावा अलग-अलग

पूर्णिमा के दिन हाथी स्नान और हाथी दौड़ की प्रतियोगिता को देखने के लिए विदेशों से भी लोग आते रहे हैं. मेला में घोड़े का आना प्रारंभ हो गया है, थियेटरों के लिए प्रसिद्ध इस मेले में चर्चित छह थियेटर का निर्माण भी पूरे होने को है. वहीं, पर्यटन विभाग का भव्य मुख्य पंडाल का निर्माण तथा आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण भी युद्धस्तर पर चल रहा है.
मेला में सैलानियों की सुविधा तथा मेला के आकर्षक ढंग से सजाने-संवारने हेतु विभिन्न कार्य जारी हैं. दूसरी ओर पर्यटन विभाग द्वारा विदेशी और देशी सैलानियों के लिए ग्रामीण परिवेश के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं को समाहित करते हुए बनने वाले स्विस कॉटेज का निर्माण भी अंतिम चरण में है.

इस साल पहली बार मेले में अंडर वाटर फिश टनल आया है. कहा जा रहा है कि यह मेले में आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावा कई अत्याधुनिक झूले भी आए हैं. इस साल मेला में शाही गज स्नान भी होगा. कई वर्षों के बाद मेला में नारायणी नदी में गज स्नान का दृश्य सैलानियों को इस बार देखने को मिलेगा. 
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news