Kaimur News: जांच केंद्र मोहनिया के इंचार्ज ने बताया कि अवैध शराब जांच के लिए चेक पोस्ट बनाई गई है. लोग शराब पीकर के भी बिहार में ना आएं, इसके लिए सभी की जांच की जाती है.
Trending Photos
Kaimur News: कैमूर में एक बार फिर ज़ी न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. एक दिन पहले ही ज़ी न्यूज़ पर यह खबर चली थी कि बिहार-यूपी सीमा पर उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर सिर्फ कांस्टेबल उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों एवं लोगों की जांच पड़ताल कर रहे हैं और कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं है. साथ ही बिहार सरकार लिखी गाड़ियों की भी जांच नहीं की जा रही है. यह खबर जी मीडिया पर प्रमुखता से चलाई जहां खबर का असर यह हुआ कि आज बिहार-उत्तर प्रदेश के उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर पदाधिकारी सहित कई कांस्टेबल जांच पड़ताल करते हुए नजर आए. साथ ही सरकारी गाड़ियों का बोर्ड लगा हुआ वाहन की भी जांच की जा रही है.
ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत में जानकारी देते हुए गुंजेश कुमार निरीक्षक मध्य निषेध समेकित जांच केंद्र मोहनिया के इंचार्ज ने बताया कि अवैध शराब जांच के लिए चेक पोस्ट बनाई गई है. कोई गाड़ी अवैध शराब से लदी हुई. बिहार में पास ना हो और लोग शराब पीकर के भी बिहार में ना आए 24 घंटे की ड्यूटी होती है. हर पदाधिकारी की ड्यूटी बटी हुई है. मैं पदाधिकारी के रूप में स्वयं उपस्थित हूं. बड़े वाले चेक पोस्ट पर इरशाद जी हैं. पदाधिकारी जांच कर रहे हैं. मैं यहां का पदाधिकारी हूं शराब से संबंधित ही गाड़ियों को जांच करता हूं.
ये भी पढ़ें- फर्जी साइट बनाकर देते थे 'प्ले ब्वॉय' की नौकरी का झांसा, ऐसे हुआ रैकेट का भंडाफोड़
आज सुबह दो लोग शराब के नशे में पकड़े गए हैं. कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर या शराब पीकर के बिहार में ना आए और नए वर्ष को लेकर हम लोग पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रहे हैं. इस पूरे मामले पर उत्पाद विभाग विभाग के सिपाही विकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बिना पदाधिकारी के जांच संभव नहीं हो पाती है. तीन घंटे से हम ड्यूटी में तैनात हैं लेकिन अभी तक कोई पदाधिकारी नहीं आए है. कौन पदाधिकारी यहां ड्यूटी में है हमें नहीं पता हमें जिस प्रकार का आदेश मिला है वैसा कार्य कर रहे हैं.
रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल