उमानाथ घाट पर बाढ़ में डूबा युवक, खोजबीन में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1783249

उमानाथ घाट पर बाढ़ में डूबा युवक, खोजबीन में जुटी पुलिस

उमानाथ घाट की बता करें तो दूसरे सोमवारी पर खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही बाढ़ के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालु के द्वारा गंगा स्नान के लिए भीड़ भाड़ देखी गई. बताते चलें कि बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट का विशेष महत्व है.

उमानाथ घाट पर बाढ़ में डूबा युवक, खोजबीन में जुटी पुलिस

पटना: सावन के दूसरे सोमवारी के दिन बाढ़ के उमानाथ घाट पर जल लेने के क्रम में एक 25 वर्षीय युवक बहती धारा में चला गया. देखते ही देखते युवक पानी में डूब गया. सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम वहां पहुंच चुकी है. स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक को खोजा जा रहा है. हालांकि अभी तक उसका कुछ अता-पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के लिए बता दें कि 25 वर्षीय युवक यशवर्धन अपने माता-पिता के साथ सोमवारी के दिन गंगा स्नान कर शिवालय में जल चढ़ाने हेतु उमानाथ मंदिर आया था. उनके पिता दिनेश प्रसाद ने बताया कि माता पिता भाई एवं भगना-भगनी के साथ गंगा स्नान करने के लिए आए थे. नहाकर वह जल लाने के लिए पुनः गंगा नदी में गया, उसके बाद लौटकर नहीं आया. डूबने वाला युवक एवं उसका परिवार बाढ़ नवादा का रहने वाला बताया जाता है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

उमानाथ घाट की बता करें तो दूसरे सोमवारी पर खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही बाढ़ के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालु के द्वारा गंगा स्नान के लिए भीड़ भाड़ देखी गई. बताते चलें कि बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट का विशेष महत्व है. उत्तरवाहिनी गंगा नदी के प्रवाह के किनारे बसा उमानाथ गंगा घाट बिहार का काशी भी कहा जाता है. यहां दूरदराज के श्रद्धालु हर उत्सव के समय पूजा पाठ करने के लिए पहुंचते हैं. 

इसी घाट पर यशवर्धन जल लेने के लिए आया था, भीड़ ज्यादा होने के कारण वो अपने आप को नहीं संभाल पाया है और बाढ़ के पानी के साथ बह गया. लोगों ने खुब बचाने की कोशिश की लेकिन वो खुद को नहीं बचा पाया.

इनपुट- सुनील कुमार 

ये भी पढ़िए-  Brain Games: यह दो खेल बुजुर्गों में रोक सकते हैं डिमेंशिया, जानें कौनसे है वो दो दिमागी खेल

 

Trending news