Amit Shah in Bihar: 'अरे पलटू बाबू, कुछ तो लिहाज रखो'...अमित शाह का लखीसराय की धरती से विपक्ष पर निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1759433

Amit Shah in Bihar: 'अरे पलटू बाबू, कुछ तो लिहाज रखो'...अमित शाह का लखीसराय की धरती से विपक्ष पर निशाना

Amit Shah in Bihar: अमित शाह ने कहा कि आपके आशीर्वाद से मोदी से 9 साल देश के प्रधानमंत्री रहे. इन दिनों में मोदी जी ने ढेर सारे काम किए हैं. हमारे पलटू बाबू पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया. अरे पलटू बाबू, जिसके साथ 9 साल साथ रहे, कुछ तो लिहाज रखो. मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण के 9 साल हैं. भारत गौरव के 9 साल हैं.

मुंगेर में अमित शाह की स्पीच

Amit Shah in Bihar: लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंच रहा है. मैं पटना उतरा तो मुझे बताया गया कि बारिश और आंधी है. मुंगेर नहीं जा पाएंगे मगर अशोक धाम के बाबा की कृपा है कि बारिश और आंधी के बाद भी आपके दर्शन मुझे प्राप्त हो रहे हैं. यह बिहार हमेशा बदलाव और क्रांति की भूमि रहा है और इसी बिहार ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की है. आज की जनसभा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है. मोदी जी के शासन का 9 साल खत्म हो चुका है. इसको लेकर जनता का धन्यवाद करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता देश के हरेक हिस्से में गए हैं. इसलिए मैं भी मुंगेर की धरती पर जनता को धन्यवाद करने आया हूं. यह बिहार की ही जनता है जिसने 2014 और 2019 में अधिक से अधिक सीटें दीं. अब समय आ गया है कि एक दो सीटें बाकी रह जाती हैं, उसे भी भाजपा और एनडीए को देने का काम करिए. 

अमित शाह ने कहा कि आपके आशीर्वाद से मोदी से 9 साल देश के प्रधानमंत्री रहे. इन दिनों में मोदी जी ने ढेर सारे काम किए हैं. हमारे पलटू बाबू पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया. अरे पलटू बाबू, जिसके साथ 9 साल साथ रहे, कुछ तो लिहाज रखो. मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण के 9 साल हैं. भारत गौरव के 9 साल हैं. भारत की सुरक्षा के 9 साल का शासन है. पलटू बाबू, आप सुनना चाहते हो तो मैं आज हिसाब देने आया हूं. आजादी के बाद से अब तक किसी प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में 6000 रुपये डालने का काम नहीं किया. 

ये भी पढ़ें:टीचर भर्ती पर बिहार के शिक्षामंत्री का विवादित बयान, BJP बोली- ये बिहारियों का अपमान

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के रूप में 860000 किसानों के खातें में करोड़ों रुपये डालने का काम किया. हर घर नल योजना के रूप में देश के 35 करोड़ गरीबों के घर में जल पहुंचाया गया. बिहार के एक करोड़ 60 लाख घरों में कनेक्शन देने का काम पीएम मोदी जी ने किया है. करोड़ों गरीबों को पांच लाख तक के स्वास्थ्य का खर्चा नरेंद्र मोदी की सरकार दे रही है. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुये कहा कि  बिहार में 75 लाख लाभार्थिंयों को 5 लाख तक का सारा खर्चा नरेंद्र मोदी सरकार दे रही है. अकेले बिहार में सवा करोड़ माताओं को शौचालय बनाकर दिया. एक करोड़ 80 लाख लोगों को ढाई साल से मुफ्त में अनाज बांटे जा रहे हैं. 37 लाख लोगों को घर बनाकर देने का काम मोदी जी ने किया है. नीतीश बाबू हमारा हिसाब पूछ रहे हो, हमने तो बता दिया. अब आप बताओ.

ये भी पढ़ें:अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा कर रहे नीतीश कुमार, अब बाढ़ से तबाह नहीं होगा बिहार!

जनसभा में अमित शाह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो आदमी सत्ता के लिए सारे सिद्धांतों को त्याग दे, उस पर कैसे विश्वास कर सकते हैं. जिस आदमी की नेतागीरी ही कांग्रेस और लालू प्रसाद के विरोध में हुई, वो कैसे उन्हीं के साथ जा सकते हैं. ये कांग्रेस भी अजीब पार्टी है. राजनीति में किसी भी नेता को लांच किया जाता है. मगर कांग्रेस 20 साल से राहुल बाबा की लांचिंग कर रही है, मगर वे लांच ही नहीं हो पाते. इस बार भी पटना में राहुल बाबा की लांचिंग का विफल प्रयास किया गया.

ये भी पढ़ें:NDA या महागठबंधन, 2024 में किस ओर जाएंगे प्रशांत किशोर? PK ने पहली बार बताया भविष्य

अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता कभी भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं रह सकती. बिहार में सभी की सभी सीटें नरेंद्र मोदी जी को दोगे क्या. बिहार को जंगलराज से मुक्त कराओगे क्या. भ्रष्टचारियों को मुंहतोड़ जवाब दोगे क्या. जो लोग सत्ता के चलते लालू प्रसाद और राजद के साथ जा रहे हैं, उसी के चलते बिहार की कानून व्यवस्था की परिस्थिति चरमराती जा रही है. 2024 में बिहार की जनता को तय करना है कि 20 बार फेल साबित हुए राहुल बाबा चाहिए या फिर नरेंद्र मोदी जी चाहिए.

Trending news