Assembly Election Result 2023: इंडिया और एनडीए ने किया जीत का दावा, झारखंड में सियासी हलचल तेज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1990271

Assembly Election Result 2023: इंडिया और एनडीए ने किया जीत का दावा, झारखंड में सियासी हलचल तेज

Assembly Election Result 2023: सांसद दीपक प्रकाश ने छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा करते हुए तेलंगाना में अच्छी मजबूती का दावा किया है.

इंडिया और एनडीए ने किया जीत का दावा (File Photo)

Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए मतदान के नतीजे 3 दिसंबर, 2023 दिन रविवार को आएंगे. इंडिया और एनडीए गठबंधन दोनों की तरफ से ही जीत के दावे देखने को मिल रहे हैं भले ही चुनाव और परिणाम दूसरे राज्यों में है लेकिन उसकी तपिश झारखंड में महसूस की जा सकती है. इंडिया गठबंधन क्लीन स्वीप को लेकर आशान्वित है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी बेहतर प्रदर्शन कर सरकार बनाने का दम्भ भर रही है.

जहां कांग्रेस उत्साहित नजर आ रही है. वहीं, बीजेपी तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है. इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि सत्ता के सेमीफाइनल में इंडिया गठबंधन की जीत होगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अच्छी सरकार चलाई है किसानों के हित में कई काम किए हैं, जिसका फलाफल उन्हें मिलेगा और वह दोबारा लौटेंगे. वहीं, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी वही बात दोहराई,

ये भी पढ़ें:MP में काउंटिंग से पहले सियासी कयास तेज, बहुमत वाली सरकार बनेगी या 2018 दोहराएगा?

इधर, सांसद दीपक प्रकाश ने छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा करते हुए तेलंगाना में अच्छी मजबूती का दावा किया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कामों पर मोहर लगाने का काम जनता करेगी.

ये भी पढ़ें:बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कसी कमर, सभी 40 सीटों में नियुक्त किए प्रभारी

झारखंड में सत्ता में काबिज और इंडिया गठबंधन मैं शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि सत्ता के सेमीफाइनल में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. आगामी लोकसभा चुनावों का रास्ता यही से तय होगा, इंडिया गठबंधन बड़ी जीत हासिल करने वाली है.

रिपोर्ट:आयुष कुमार सिंह

Trending news