Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- उन्हें भारत का ज्ञान नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2438033

Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- उन्हें भारत का ज्ञान नहीं

Jharkhand Politics: झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें भारत के इतिहास और भूगोल के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

बाबूलाल मरांडी(फाइल फोटो)

रांची: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चिट्ठी पर झारखंड के भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में ना जाने कितना कुछ कहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सिर्फ यही याद दिलाया है. झारखंड के भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, "आपने देखा होगा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत विरोधी बयान देते हैं, उसकी प्रतिक्रिया में कुछ लोगों ने बातें बोली तो कांग्रेस को बहुत तकलीफ हुई. मल्लिकार्जुन खड़गे एक बुजुर्ग नेता हैं और उन्होंने तुरंत प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनको यही बात याद दिलाई कि कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी के बारे में क्या-क्या नहीं बोला. सोनिया गांधी ने तो बहुत कुछ कहा था."

उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री की तुलना किसी ने दुर्योधन से तो किसी ने रावण से की. यहां तक कहा गया कि जमीन में मिला देंगे, बोटी-बोटी कर देंगे. उस समय तो इन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, इसलिए उनका जो दोहरा मापदंड है, उसे देखकर आश्चर्य होता है. कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर आई, लेकिन उन्हें यह भी देखना चाहिए कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर क्या बयान दिया."

बाबूलाल मरांडी ने कहा, "राहुल गांधी विदेश में बोलते हैं कि पगड़ी और कड़ा पहनना मुश्किल हो जाएगा. वह कैसे लोगों को भड़का सकते हैं? भारत इकलौता देश है, जहां पर आप अपनी पसंद से अपने भगवान को चुन सकते हैं और उनकी अराधना कर सकते हैं. ऐसी स्वतंत्रता पूरी दुनिया में कहीं नहीं है. भारत जैसे स्वतंत्र विचार आपको कहीं देखने को नहीं मिलेंगे."

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचीं, रांची में राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत

उन्होंने राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा, "उन्हें भारत के इतिहास और भूगोल के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह विदेशों में कुछ भी जाकर बोलते हैं, उन्हें भारत की विरासत के बारे में और भी पढ़ना चाहिए था. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने पत्र के जरिए मल्लिकार्जुन खड़गे को यही याद दिलाया है."

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news