Bihar Politics: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक में जारी तकरार के बीच मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर 3 सप्ताह बाद आज शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंचे. बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री 3 सप्ताह से ऊपर से कार्यालय में नहीं आ रहे थे.
Trending Photos
पटना: Bihar Politics: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक में जारी तकरार के बीच मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर 3 सप्ताह बाद आज शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंचे. बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री 3 सप्ताह से ऊपर से कार्यालय में नहीं आ रहे थे. ऐसे माना जा रहा है कि प्रो. चंद्रशेखर और केके पाठक के विवाद में नीतीश कुमार का केके पाठक का साथ देने के बाद शिक्षामंत्री काफी नाराज बताए जा रहे हैं. शिक्षा विभाग की किसी बैठक में चंद्रशेखर ने 3 सप्ताह से हिस्सा नहीं लिया था. यहां तक की इन्होंने मंत्रालय भी आना छोड़ दिया था. उनके दफ्तर में चैंबर पर ताला भी लटका हुआ था.
मंत्रालय पहुंचने के बाद प्रोफेसर चंद्रशेखर ने अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की. वहीं काफी दिनों बाद विभाग आए शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की मुलाकात भी नहीं हुई. बता दें कि इस दौरान अपर मुख्य सचिव केके पाठक भी शिक्षा विभाग में स्थित अपने कार्यालय में बैठे हुए थे. बता दें कि शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर पिछले 3 सप्ताह से इस कदर गायब हुए कि टीईटी शिक्षक संघ ने उन्हें ढूंढने वाले के लिए इनाम की घोषणा तक कर दी थी.
टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने बिहार के शिक्षा मंत्री को खोजकर लाने वाले को ईनाम देने का ऐलान करते हुए ट्वीट करके लिखा कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को सही सलामत ढूंढ कर लाने वाले को 1001 रुपए की नगद राशि टीईटी शिक्षक संघ की ओर से पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. अमित विक्रम ने लिखा बिहार के वर्तमान शिक्षा मंत्री के बारे में अगर किसी को खोज खबर हो तो कृपया मेरे नंबर पर सूचित करें, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के संबंध में उनसे मुलाकात करनी है.
इनपुट: निषेद
ये भी पढ़ें- देवर के प्यार में बेवफा हुई पत्नी, पति का कत्ल करने के बाद बनाया ये बहाना