Bihar Politics: ममता के इंडी गठबंधन को अंदर से समर्थन देने के ऐलान पर बरसे चिराग, कहा- 'अपनी प्लानिंग को लेकर स्पष्ट नहीं..'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2250586

Bihar Politics: ममता के इंडी गठबंधन को अंदर से समर्थन देने के ऐलान पर बरसे चिराग, कहा- 'अपनी प्लानिंग को लेकर स्पष्ट नहीं..'

Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “पहले आप (ममता बनर्जी) इन्हीं (इंडी गठबंधन) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और इसके बाद इन्हें ही समर्थन देने का ऐलान करेंगे. 

ममता के इंडी गठबंधन को अंदर से समर्थन देने के ऐलान पर बरसे चिराग

पटना: Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “पहले आप (ममता बनर्जी) इन्हीं (इंडी गठबंधन) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और इसके बाद इन्हें ही समर्थन देने का ऐलान करेंगे. आप अपनी प्लानिंग को लेकर स्पष्ट नहीं हैं.“

इस बीच, चिराग पासवान ने 'आप' को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, जबकि दिल्ली में कांग्रेस के साथ है. वहीं ममता बनर्जी को देख लीजिए, वो अब इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान कर रही हैं.“

चिराग पासवान ने आगे कहा कि “यह भानुमति का कुनबा नहीं तो और क्या है? यहां किसी की कोई नीति नहीं है, कोई विचारधारा नहीं है. सबकी एक ही विचारधारा है कि कैसे एक-दूसरे का गला काटकर सत्ता में पहुंचा जाए. इस चुनाव में बीजेपी 400 पार का आंकड़ा किसी भी कीमत पर पार करेगी.“

बता दें कि ममता बनर्जी ने बीते दिनों इंडिया गठबंधन को अंदर से समर्थन देने का ऐलान किया था, जबकि वो दिल्ली से लेकर बंगाल तक इस गठबंधन से किनारा करती आई हैं. बंगाल में उन्होंने यहां तक कह दिया था कि लेफ्ट और कांग्रेस को वोट देना मतलब बीजेपी को वोट देना है.

वहीं सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सांसद चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के लोग योजनाबद्ध तरीके से किसानों के मजदूरों के महिलाओं के संपत्ति 55 प्रतिशत हिस्सा लूटने की सोच रखते है. यह सोच बहुत खतरनाक है. ये लोग ये सोच जरूर रखेंगे, क्योंकि ये लोग पहले भी नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का काम करते रहे. ऐसे में बिहार की जनता पूरी तरह से जागरूक है. ना ही इनके भ्रम में आ रही है ना ही डर में आ रही है. 40 की 40 सीटें इस बार एनडीए की प्रत्याशी जितने का काम कर रही है.

इनपुट- आईएएनएस/अमित सिंह के साथ

यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit Live: आज आमने-सामने होंगे अमित शाह और तेजस्वी यादव, जमकर चलेंगे जुबानी तीर

Trending news