Money tips News

alt
Vastu Tips for money: आपने अपने परिवार में या फिर यारी-दोस्ती में कुछ ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा, जिनका बैंक अकाउंट, सैलरी आते ही बस चंद मिनटों में उधारी चुकाने और क्रेडिट कार्ड का बिल देने में खाली हो जाता है. ऐसे लोगों का वेतन आता तो एकदम सही समय पर है पर घर में वो पैसा किसी न किसी वजह से टिक नहीं पाता है. ऐसे लोगों की पर्स भी अक्सर खाली ही रहती है. ऑनलाइन शॉपिंग और UPI पेमेंट वाले इस दौर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के सिर पर किसी न किसी का कर्जा भी चढ़ा रहता है. ऐसे जातकों के खर्चे चाहकर भी कंट्रोल में नहीं रह पाते हैं. तो ऐसे हालातों से जूझ रहे लोगों के लिए ज्योतिषियों ने कुछ कारगर उपाय बताए हैं. यानी पैसों की तंगी से जूझ रहे लोग अगर अपने घर में कुछ खास चीजें लाकर रख दें तो उन्हें काफी हद तक आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है. तो आइए आपको भी ऐसी 'चमत्कारी' चीजों के बारे में बताते हैं, जिन्हें लाने से पैसा आपके पास चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा.  
Nov 26,2022, 16:24 PM IST
Read More

Trending news