Chirag Paswan News: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने पूर्णिया में कहा कि मैं बिहारी हूं और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मेरा मिशन. इस दौरान उन्होंने सांसद पप्पू यादव से मुलाकात की. चिराग पासवान ने पूर्णिया सांसद के दिवंगत पिता को पुष्पांजलि भी अर्पित की.
Trending Photos
Chirag Paswan meet Purnia MP Pappu Yadav: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 30 सितंबर, 2024 दिन सोमवार की देर रात को पूर्णिया पहुंचे. यहां चिराग पासवान ने सांसद पप्पू यादव से मुलाकात किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पप्पू यादव के पिता को श्रद्धांजलि दी. चिराग पासवान ने कहा, 'यह घटना दु:खद है. मैं इस घटना से बेहद मर्माहत हूं.' केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'सांसद पप्पू यादव के साथ उनके पुराने और पारिवारिक संबंध रहे हैं.'
अब इस मुलाकात को लेकर बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई है. सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि साल 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव है. हालांकि, चिराग पासवान पप्पू यादव के पिता को श्रद्धांजलि देने गए थे, लेकिन बयान के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं.
मैं बिहारी हूं और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मेरा मिशन-चिराग पासवान
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने पूर्णिया में कहा कि मैं बिहारी हूं और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मेरा मिशन है. लिहाजा आने वाले तीन-चार महीना में उद्योग के क्षेत्र में काफी चीज बिहार में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का जिक्र हमने हमेशा किया है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री जी ने मुझे यही मंत्रालय सौंपा है. हम सब का मकसद है विकसित भारत के लिए काम करना और उस दिशा में काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:SDRF ने 400 लोगों को बचाया, बाढ़ पीड़ितों के लिए बन गया देवदूत, पढ़ें रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि कई ऐसी बड़ी योजनाएं हैं जिसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही वह कार्य रूप ले लेगा. ये बातें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से मुलाकात के दौरान कही. वहीं, पूर्णिया सांसद के दिवंगत पिता को पुष्पांजलि भी अर्पित की.
यह भी पढ़ें:चम्पारण रिंग बांध टूटा, कई गांवों में भरा बाढ़ का पानी, बाढ़ से मचा हाहाकार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!