Bihar Politics: I.N.D.I.A गठबंधन की एकता पर उठे सवाल, बीजेपी बोली- गठबंधन में है संदेह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1944688

Bihar Politics: I.N.D.I.A गठबंधन की एकता पर उठे सवाल, बीजेपी बोली- गठबंधन में है संदेह

Bihar Politics: I.N.D.I.A गठबंधन में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Bihar Politics: I.N.D.I.A गठबंधन की एकता पर उठे सवाल, बीजेपी बोली- गठबंधन में है संदेह

पटना: Bihar Politics: I.N.D.I.A गठबंधन में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पहले यूपी में कांग्रेस और अखिलेश यादव के बीच टकराव दिखा उसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस को नसीहत दी और कहा I.N.D.I.A गठबंधन में इंटरेस्ट नहीं अभी तो 5 राज्य के चुनाव में इंटरेस्टेड है. सीएम नीतीश के नसीहत के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव ने नीतीश कुमार से जाकर 1 अन्ने मार्ग में मुलाकात किया और उसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने जोरदार निशाना साधा है और कहा कि नीतीश कुमार प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे है. बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कहा नीतीश कुमार की जो मंशा थी वह पूरा होता नहीं दिख रहा है. इसलिए वह बेचैन है. पूरे I.N.D.I.A  गठबंधन में जिस तरह डॉट है उसी तरह गठबंधन डाउट फुल से भरा हुआ है और नीतीश कुमार पर सब लोग डाउट करते है.

वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस मामले में कहा कि बीजेपी वाले प्रेशर में है. इसलिए उनको अपने गठबंधन की चिंता नहीं है. बीजेपी अपनी पार्टी की चिंता करें. I.N.D.I.A गठबंधन 28 दलों का बना है और यहां कोई प्रेशर नहीं है. नीतीश कुमार ने तो यही कहा कि कांग्रेस पांच राज्य के चुनाव में व्यस्त है उसके बाद सब शुरू होगा. I.N.D.I.A गठबंधन में सब ऑल इज वेल है बीजेपी पूरी तरह फेल है।

वहीं जेडीयू प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा प्रेशर पॉलिटिक्स का सवाल नहीं है. नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार है. ऐसे में निश्चित ही 5 राज्यों में कांग्रेस व्यस्त थी तो उन्होंने कहा लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष ने उनसे बातें की और विपक्ष के नेताओं से नीतीश कुमार की बातें होती रहती है इन लोगों ने एक साझा उम्मीदवार देने के लिए साझा कैंपेन करने के लिए अपनी बात को दोहराया है.

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि 2024 में I.N.D.I.A गठबंधन के लक्ष्य से पहले एक बड़ी चुनौती इन पांच राज्यों में कांग्रेस पार्टी के चुनाव जीत का है. पांच राज्यों में अगर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतती है तो न केवल ये जीत राहुल गांधी की होगी बल्कि इस जीत से I.N.D.I.A गठबंधन के तमाम नेताओं के हौसले बुलंद होंगे.

इनपुट- निषेद कुमार

ये भी पढ़ें- Ranchi News: रांची में महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का शानदार आयोजन, ओलंपिक क्वालीफाई मैच की मेजबानी पक्की

 

Trending news