BJP leader Jairam Viplav on Lalu Yadav: बीजेपी प्रवक्ता जयराम विप्लव (BJP leader Jairam Viplav) ने लालू प्रसाद यादव पर तगड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव का नीतीश कुमार को लेकर दिया गया बयान शर्मनाक है.
Trending Photos
BJP leader Jairam Viplav: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर आंख सेंकने जैसा टिप्पणी करना उनकी महिला विरोधी और विकृत मानसिकता को दिखाता है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जयराम विप्लव ने इस बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने (B JP leader Jairam Viplav)कहा कि यह न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि बिहार की जनता का भी.
लालू यादव की भाषा उनकी उसी सोच को दर्शाता है ये बयान- बीजेपी नेता
विप्लव ने कहा कि लालू यादव की भाषा उनकी उसी सोच को दर्शाती है, जिसने चंपा विश्वास, पापड़ी पास और शिल्पी गौतम जैसे मामलों में महिलाओं को सिर्फ राजनीति का साधन बना दिया. उनके शासनकाल में महिलाओं को न्याय और सुरक्षा नहीं मिली, बल्कि अपमान और भय का सामना करना पड़ा. आज भी उनका नजरिया महिलाओं के प्रति अपमानजनक है.
बिहार की महिलाएं अब जागरूक हैं और अपने अधिकारों के प्रति सजग-जयराम
बीजेपी प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि बिहार की महिलाएं अब जागरूक हैं और अपने अधिकारों के प्रति सजग हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यात्रा जनता के संवाद और विकास का प्रतीक है. लालू जी की यह टिप्पणी उनके हताशा और बौखलाहट का परिचायक है. बीजेपी ऐसे बयान को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें:तिरहुत स्नातक उपचुनाव में ब्रजवासी मार ले जाएंगे मैदान? PK की पार्टी से पीछे RJD-JDU
'ऐसे अपमानजनक बयानों का करारा जवाब देंगी महिलाएं'
विप्लव ने लालू यादव से बिहार की महिलाओं से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि महिलाएं अब सशक्त हैं और ऐसे अपमानजनक बयानों का करारा जवाब देंगी. बीजेपी महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए हर मोर्चे पर खड़ी है.
यह भी पढ़ें:Khan Sir: हॉस्पिटल में भर्ती खान सर का वीडियो वायरल, लगातार हो रही उल्टी,दिखे परेशान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!