BPSC Protest: क्या BPSC अभ्यर्थियों के साथ साजिश हुई है? प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान बुलाकर पिटवा दिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2580123

BPSC Protest: क्या BPSC अभ्यर्थियों के साथ साजिश हुई है? प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान बुलाकर पिटवा दिया

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने बोला था कि पहली लाठी हम खाएंगे, लेकिन लाठी चलने से पहले ही वो निकल गए. अब छात्रों का कहना है कि यह उनका आंदोलन है और इसे वही संभालेंगे. उन्हें किसी राजीनतिक दल की मदद की जरूरत नहीं है.

फाइल फोटो

BPSC Student Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के कथित पेपर लीक मामले को लेकर मामला काफी गरमा गया है. अभ्यर्थियों और आयोग के बीच अब लड़ाई आर-पार की हो गई है. परीक्षा रद्द करने की मांग अड़े छात्रों की रविवार (29 दिसंबर) की शाम पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई है. दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने रविवार को सीएम आवास घेरने की कोशिश की. जेपी गोलंबर पर जमा छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस अधिकारियों ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो वाटर कैनन और लाठीचार्ज का प्रयोग किया. इस घटना के बाद कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ साजिश हो गई. वे गर्दनीबाग में शांति से आंदोलन कर रहे थे, लेकिन नेताओं ने उन्हें गांधी मैदान बुलाकर पिटवा दिया.

इस घटना का पूरा आरोप जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर लग रहा है. दरअसल, पीके ने ही गांधी मैदान में 'छात्र संसद' का आयोजन किया था, जिसमें आंदोलनकारी छात्रों को बुलाया था. उनके बुलावे पर प्रदर्शनकारी छात्र वहां पहुंचे तो मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. इस मार्च को निकालने के दौरान ही स्थिति बिगड़ गई. कहा जा रहा है कि छात्रों को पिटने के लिए छोड़कर प्रशांत किशोर बीच में ही निकल गए थे. इससे छात्र अब प्रशांत किशोर से काफी नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- BPSC Protest के बीच फॉर्मेसी के छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस, जानें क्या है कारण

पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए छात्रों ने कहा कि हम अपनी हक की लड़ाई के लिए 13 दिनों से गर्दनीबाग में अपना आंदोलन चला रहे थे. लेकिन प्रशांत किशोर यहां भी राजनीति खेल गए. जब हमलोगों के ऊपर लाठियां चल रही थीं, तो प्रशांत किशोर निकल गए. प्रशांत किशोर ने बोला था कि पहली लाठी हम खाएंगे लेकिन लाठी चलने से पहले ही वो यहां से निकल गए. वहीं इस घटना को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी पीके पर हमला करते हुए कहा कि एक बहुरूपिया ने बीपीएसी (BPSC) अभ्यर्थियों के आंदोलन को बर्बाद कर दिया. सरकार से मिलकर बच्चों के आंदोलन को खत्म करा दिया.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news