Aurangabad Crime News: पुलिस ने औरंगाबाद जिले में 4 क्रिमनल्स को पकड़ा है. ये सभी कुणाल सिंह गिरोह के सदस्य हैं. इन अपराधियों के पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा, सात कारतूस, दो बाइक और चार मोबाइल बरामद हुआ है.
Trending Photos
Aurangabad News: औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुणाल सिंह गिरोह के 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से 1 देसी पिस्टल , 2 देसी कट्टा , 7 जिंदा कारतूस , 2 बाइक और 4 मोबाइल भी बरामद किया है. एसपी अम्बरीश राहुल ने बताया कि ये चारों अपराधी झारखंड के कुख्यात क्रिमिनल हैं.
एसपी अम्बरीश राहुल ने बताया कि अति महत्वाकांक्षी भारत माला प्रोजेक्ट के औरंगाबाद स्थित बेस कैंप पर गोलीबारी किये जाने और पर्चा फेंकने के मुख्य आरोपी हैं. उन्होंने कहा कि सभी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इनके पास से पुलिस ने गोलीबारी में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त कर लिया है.
पूरे घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरेस्ट किये गए क्रिमिनल्स में सूरज सिंह और ऋषिकांत फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी हैं, जबकि चेतन और अर्जुन इनके सहयोगी है और ये चारों गोलीबारी के समय मौके पर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:एक बहुरूपिया ने BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को बर्बाद कर दिया: पप्पू यादव
गौरतलब है कि झारखंड के पलामू के कुख्यात अपराधी कुनाल सिंह गिरोह के सरगना रहे कुणाल की हत्या 2020 में हो गईं थी, जिसके बाद शुभम सिंह नाम के एक शातिर अपराधी की तरफ से इस गिरोह का संचालन किया जा रहा था. इसकी तरफ से गिरफ्तार चारों क्रिमिनल्स को बेस कैंप पर गोलीबारी करने के एवज में 10 हजार रुपये भी दिये गए थे.
रिपोर्ट: मनीष कुमार
यह भी पढ़ें:'हमें भी वो सिस्टम पता है...आंदोलन कैसे कुचलना है?' तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!