BPSC Students Protesst Highlights: बिहार बंद और चक्का जाम का असर आज सुबह से ही असर दिख रहा है. कई जगहों पर रेल रोकी जा रही है. इसी कड़ी में दरभंगा में बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रोका गया है.
Trending Photos
BPSC Protest Bihar Bandh Highlights: BPSC अभ्यर्थियों पर रविवार (29 दिसंबर) की शाम को हुए लाठीचार्ज को लेकर बिहार का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में AISA ने आज (सोमवार, 30 दिसंबर) बिहार बंद बुलाया है. वामदलों ने भी इसका समर्थन किया है. सीपीआईएम ने कहा कि इस बहरी और अड़ियल सरकार के कानों में आवाज गूंजने के लिए यह चक्का जाम जरूरी है. बिहार बंद और चक्का जाम का असर आज सुबह से ही असर दिख रहा है. कई जगहों पर रेल रोकी जा रही है. इसी कड़ी में दरभंगा में बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रोका गया है. आरा में आइसा ने ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया है.