Bihar Bandh Live Highlights: मुख्य सचिव से मिलने पहुंचा छात्रों का डेलिगेशन, BPSC चेयरमैन ने राज्यपाल से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2580322

Bihar Bandh Live Highlights: मुख्य सचिव से मिलने पहुंचा छात्रों का डेलिगेशन, BPSC चेयरमैन ने राज्यपाल से की मुलाकात

BPSC Students Protesst Highlights: बिहार बंद और चक्का जाम का असर आज सुबह से ही असर दिख रहा है. कई जगहों पर रेल रोकी जा रही है. इसी कड़ी में दरभंगा में बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रोका गया है.

BPSC Protest
LIVE Blog

BPSC Protest Bihar Bandh Highlights: BPSC अभ्यर्थियों पर रविवार (29 दिसंबर) की शाम को हुए लाठीचार्ज को लेकर बिहार का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में AISA ने आज (सोमवार, 30 दिसंबर) बिहार बंद बुलाया है. वामदलों ने भी इसका समर्थन किया है. सीपीआईएम ने कहा कि इस बहरी और अड़ियल सरकार के कानों में आवाज गूंजने के लिए यह चक्का जाम जरूरी है. बिहार बंद और चक्का जाम का असर आज सुबह से ही असर दिख रहा है. कई जगहों पर रेल रोकी जा रही है. इसी कड़ी में दरभंगा में बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रोका गया है. आरा में आइसा ने ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया है.

30 December 2024
17:39 PM

BPSC Student Protest Live Update: किसी अभ्यर्थी पर नहीं होगा केस

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और बीपीएससी के कुछ अभ्यर्थी ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि हमने मुख्य सचिव को कई बातें बताई हैं और हमने सबसे प्रमुख बातें यह बताइ कि किसी भी अभ्यर्थी पर केस नहीं होना चाहिए इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि निश्चित तौर पर केस नहीं होने दूंगा.

15:36 PM

BPSC Student Protest Live Update:  24 घंटे में सीसीटीवी जांच कराने की बात हुई

मुख्य सचिव और गृह सचिव से छात्रों की मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि अभ्यर्थी बोल रहे है कि रि एग्जाम पर आगे विचार करने की उन्होंने बात कही है. उन्होंने 66 वीं परीक्षा का जिक्र किया है कि औरंगाबाद में दुबारा हुआ था. अनियमित को लेकर उन्होंने कहा कि 24 घंटा में सीसीटीवी जांच करवाते है. सीएम से मुलाकात की बात हमने कही. उन्होंने कहा कि सीएम से मुलाकात करवाने का कोशिश करेंगे.

14:27 PM

BPSC Student Protest Live Update: बीपीएससी चेयरमैन ने राज्यपाल से मुलाकात की

अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई को राज्यपाल ने तलब किया था. आयोग के चेयरमैन ने राज्यपाल से मुलाकात की. मीटिंग के बाद बीपीएससी के चेयरमैन राजभवन से निकले, लेकिन उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. कहा जा रहा है कि उन्होंने इस पूरे मामले पर राज्यपाल को परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी दी है.

13:17 PM

BPSC Student Protest Live Update: छात्रों का डेलिगेशन मुख्य सचिव से मिलने पहुंचा

बीपीएससी अभ्यर्थियों का डेलिगेशन मुख्य सचिवालय पहुंचा है. टीम में पांच लोग शामिल हैं. ये लोग मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात कर रहे हैं. मुख्य सचिव के सामने अभ्यर्थी अपनी बात रख रहे हैं. मुलाकात के बाद देखना होगा कि क्या कुछ आश्वासन छात्रों को मुख्य सचिव की ओर से दिया जाता है.

12:34 PM

BPSC Students Protest Live Update: राज्यपाल ने BPSC चेयरमैन को तलब किया

BPSC छात्रों के समर्थन में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है. राज्यपाल से बात करने के बाद निकले पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पूरे मामले पर वे मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि लाठीचार्ज मामले में राज्यपाल ने बीपीएससी के चेयरमैन और पटना के डीएम-एसपी को तलब किया है.

12:19 PM

BPSC Students Protest Live Update: AISA कार्यकर्ताओं ने किया समर्थन

बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में बुलाए गए बिहार बंद का AISA वर्करों ने समर्थन किया है. AISA कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय सदर अनुमंडल के ट्रैफिक चौक के पास एनएच-31 को जाम करके अपना विरोध जताया. AISA कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार स्वयं छात्र नेता रह चुके हैं और छात्र आंदोलन से उनका पुराना जुड़ाव भी रहा है. इसके बावजूद आज उन्हीं के शासनकाल में छात्रों पर अत्याचार किए जा रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार की आंखें नहीं खुल रही.

12:14 PM

BPSC Students Protesst Live Update: आरा जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन को रोककर हंगामा

BPSC छात्रों के आंदोलन के समर्थन में माले और राजद कार्यकर्ताओं ने आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया है. इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोककर बिहार सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान माले विधायक शिव प्रकाश रंजन ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है. छात्र इसी धांधली का विरोध कर रहे हैं, लेकिन बिहार सरकार अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए परीक्षा रद्द नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरीके से शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंस चुकी है. जिस कारण से परीक्षा को रद्द करने से इंकार कर रही है.

11:27 AM

BPSC Students Protesst Live Update: राज्यपाल से मिलेंगे पप्पू यादव

बीपीएससी छात्रों हुए लाठीचार्ज को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव अब राज्यपाल से मिलेंगे. उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा कि BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम्य अपराध है! इसके ख़िलाफ़ हर क़ीमत पर लड़ाई लड़ेंगे! आज PMCH में घायल छात्रों से मिले, कल राज्यपाल महोदय से मिलेंगे! न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं होने देंगे! बच्चों के लिए मर मिटने को तैयार हैं!

10:55 AM

BPSC Students Protesst Live Update: प्रियंका गांधी ने किया BPSC छात्रों का समर्थन

बीपीएससी छात्रों का समर्थन करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके कहा कि सरकार अभ्यर्थियों की आवाज दबाने के लिए की कार्रवाई ठीक नहीं है. कड़ाके की ठंड में पानी और लाठी चलाना अमानवीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है.

 

10:48 AM

BPSC Students Protesst Live Update: लाठीचार्ज के बाद भी पटना में BPSC छात्र डटे

13 दिनों से पटनाके गर्दनीबाग में धरना पर बैठे छात्र कल हुए लाठीचार्ज के बाद भी डटे हुए हैं. री-एग्जाम की मांग को लेकर छात्र आड़े हुए है. लाठीचार्ज को लेकर भावुक हुए छात्र ने कहा कि 13 दिन से भूखे बैठे हैं. कोई पूछने वाला नहीं है. लड़कियां आंदोलन में यहां बैठी हैं. रात में उनकी सुरक्षा का भी डर बना रहता है. उन्होंने कहा कि पुरुष सिपाहियों ने लड़कियों को मारा, गाली दी, उनके कपड़े फाड़ दिए. ये कहां का न्याय है. सरकार हमारी बात क्यों नहीं सुनती?

10:46 AM

BPSC Students Protesst Live Update: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आइसा और लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया है. यहां पैसेंजर ट्रेन को रोक कर नारेबाजी की गई है. आरा में भी पैसेंजर ट्रेन को रोकी गई है.

10:43 AM

BPSC Students Protesst Live Update: प्रशांत किशोर पर दर्ज हुई FIR

प्रशासन ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर सहित 21 को नामजद और 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इन सभी पर अनधिकृत रूप से भीड़ को इकट्ठा करने, लोगों को उकसाने तथा विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप है.

10:40 AM

BPSC Students Protesst Live Update: लाठीचार्ज पर DM बोले- आज भी कार्रवाई होगी

जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन के कारण रविवार की शाम गांधी मैदान की सड़कों पर तीन घंटे तक भीषण जाम लगा रहा. फ्रेजर रोड और छज्जूबाग जाने वाली सड़क को बैरिकेड से बंद कर दिया गया था. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि छात्र संसद अवैधानिक थी. पीके एवं अन्य लोगों को वहां सभा नहीं करने की पहले ही आधिकारिक तौर पर सूचना भेज दी गई थी. उन्होंने कहा कि अगर आज भी गांधी मैदान में कोई कार्यक्रम होता है तो कार्रवाई होगी.

10:38 AM

BPSC Students Protesst Live Update: पटना में AISA निकालेगा मार्च

पटना में बीपीएससी छात्रों के आंदोलन को लेकर बवाल जारी है. छात्र संगठन AISA पटना के जीपीओ गोलंबर के पास मार्च करेगा. इस बात ऐलान छात्र संगठन की तरफ से किया गया है.

Trending news