'छात्रवृत्ति क्यों नहीं मिल रही?' बाबूलाल मरांडी ने सोरेन सरकार से पूछा तीखा सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2580262

'छात्रवृत्ति क्यों नहीं मिल रही?' बाबूलाल मरांडी ने सोरेन सरकार से पूछा तीखा सवाल

Jharkhand Politics News: झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स (X) पर सवाल उठाया कि दलित, आदिवासी और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति क्यों नहीं मिल रही? और ग्रीन कार्ड धारकों को अनाज क्यों रुकी हुई है?

बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड बीजेपी (File Photo)

Jharkhand Politics: झारखंड सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं लगातार चल रही है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार की योजनाओं के भुगतान पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर एक पोस्ट किया. अपनी पोस्ट में बीजेपी नेता ने कहा कि दलित, आदिवासी, ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. ग्रीन कार्ड धारकों को अनाज नहीं मिल रहा है, जिसके कारण भुखमरी की नौबत आ गई है. 

बाबूलाल मरांडी के इस ट्वीट के बाद अब एक बार फिर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि एक योजना के लिए मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम आर्थिक प्रबंधन करेंगे, लेकिन छात्रों की छात्रवृत्ति से को रोका जा रहा है और राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल रहा है. मुख्यमंत्री जो आदर्श योजना देने की बात करते थे उसका भुगतान सबसे ज्यादा गरीबों को करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:रांची में लालू यादव गिरफ्तार, पुलिस ने सुशांत यादव को भी गिरफ्त में लिया

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि अगर राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त की सरकार कर रही है तो बीजेपी को परेशानी क्या है. अगर महिलाओं के खाते में 2500 रुपए देने का हम काम कर रहे हैं तो बीजेपी क्यों बेचैन है? बाबूलाल मरांडी का वक्त राजनीति में हो चुका है, क्योंकि रघुवर दास आ चुके हैं. जबरदस्ती का यह लोग राशन कार्ड पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी को राशन मिल रहा है और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

रिपोर्ट: तनय खंडेलवाल

यह भी पढ़ें:12 महीना, 110 मौतें, पूरे साल सड़कों पर यमराज ने बरपाया कहर, देखें रिपोर्ट

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news