'तू दिल तोड़ के खुश रहा, हम....तोड़ के खुश बानी', नये साल से 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा ये गाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2580227

'तू दिल तोड़ के खुश रहा, हम....तोड़ के खुश बानी', नये साल से 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा ये गाना

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर तूफानी लाल यादव का एक बहुत ही शानदार गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुना जा रहा है. इंडस्ट्री में चर्चा हो रही है कि नए साल पर यह गाना खूब बजेगा. हालांकि, दिल तोड़ के खुश रहऽ भोजपुरी गाना पुराना है.

तूफानी लाल यादव का नया गाना सुनिए

Tufani Lal Yadav Bhojpuri Song: आज 30 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार है यानी 1 जनवरी, 2025 दिन बुधवार से दो दिन पहले की तारीख और दिन. दो दिन बाद हम नये वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे. इसको लेकर पुरी दुनिया में जश्न का माहौल है. हर तरफ लोग अपने तरीके से नये साल को सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहे हैं. वहीं, नये साल पर भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ से कोई गाना ना आए ये हो ही नहीं सकता है. खैर, इससे पहले एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर गदर मचा रखा है. आइए इस गाने के बारे में जानने कि कोशिश करते हैं.

दरअसल, भोजपुरी सिंगर तूफानी लाल यादव का एक पुराना गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुना और देखा जा रहा है. यह गाना नए साल के पहले लोगों को अपने जश्न में शामिल करने के लिए प्रेरित कर रहा है. इसकी वजह है कि गाने के बोल. जी हां, इस के लिरिक्स बहुत ही शानदार है. गाना आशिक के दिल टूटने पर बनाया गया है. 

भोजपुरी म्यूजिक वीडियो दिल तोड़ के खुश रहऽ में तूफानी लाल यादव और निरुता साह ने काम किया है. दोनों स्टार की जोड़ी ने इस गाने में कमाल का डांस किया है. तूफानी लाल यादव और निरुता साह की जोड़ी बहुत ही बेहतरीन और प्यारी लग रही है. तूफानी लाल और निरुता साह ने काफी ज्यादा बोल्ड सीन किए हैं.

तूफानी लाल यादव के इस गाने की लाइन दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है. गाने की लाइन तू दिल तोड़ के खुश रहा कुछ इस प्रकार है. जो दिल टूटे आशिकों को काफी पसंद आ रही है. इस गाने को तूफानी लाल यादव ने सरस्वती सरगम के साथ मिलकर गाया है.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri Song: लो भाई आ गई 'शीतलहरी', खेसारी और सौम्या पांडे ने दूर भगाई ऐसे सर्दी

दिल तोड़ के खुश रहऽ भोजपुरी गाने को प्रताप यादव ने लिखा है. जबकि, इस गाने को संगीत से चमन सिंह ने सजाया है. इस म्यूजिक वीडियो में नेपाली मॉडल निरुता साह ने एक्टिंग की है. तूफानी लाल यादव के साथ बवाल डांस किया है. यह गाना आपको मधुसूदन फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगा. 8 सितंबर, 2024 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें:'वो लाएंगे, हमने रशियन नचा दिया', खेसारी लाल के गाने का मजाक उड़ा दिए रितेश पांडे!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news