Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला तो प्रशांत किशोर बोल रहे हैं पर तेजस्वी यादव उस हमले को पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर मोड़कर यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि बाकी सभी लोग एक ही हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव की कोशिश यह है कि वह प्रशांत किशोर को भाजपा की बी टीम साबित कर दें.
Trending Photos
राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दो दिवसीय मुजफ्फरपुर दौरे के दूसरे दिन बुधवार को 5 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद करेंगे. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा. नौवीं फेल कहने पर तेजस्वी ने विरोधियो पर हमला बोलते हुए कहा, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चौथी फेल हैं पर बिहार के इंजीनियर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) उनका पैर छूते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री इंजीनियर हैं पर पीएम मोदी ने पढ़ाई नहीं की और वे हिमालय चले गए. आज समय देखिए कि इंजीनियर सीएम चौथी फेल पीएम का पैर छूते हैं.
READ ALSO: नीतीश कुमार-हेमंत सोरेन से जो गलती हुई थी, क्या वही अरविंद केजरीवाल भी कर बैठे?
तेजस्वी यादव को अब समर्थन नहीं मिल रहा, जदयू सांसद संजय झा के इस बयान पर तेजस्वी यादव बोले, संजय झा जी को कौन पहचानता है. समाज में कोई नहीं जानता. अब तक एक चुनाव नहीं लड़े हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा, हम सब जातीय जनगणना के समर्थन में रहे हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार मिले पर वे नहीं चाहते कि जातीय जनगणना हो. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी, ढंग से विकास नहीं हो सकेगा.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई भी दी. तेजस्वी यादव ने बताया कि मिथिलांचल में MDA रोडमैप के तहत विकास का काम करेंगे. वहीं इसी तर्ज पर तिरहुत के लिए भी विशेष योजना बनाएंगे. मैनिफेस्टो में इस बात को जरूर शामिल करेंगे.
READ ALSO: क्या राजद को वोट दे सकते हैं भूमिहार? तेजस्वी की इस तस्वीर से बहुत कुछ इशारा मिल रहा
उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 94 लाख गरीब परिवार हैं. उनके लिए काम करेंगे. इन सबके लिए अलग योजना बनाएंगे. असली लड़ाई गरीबी और महंगाई से है. पिछली चुनाव में 10 लाख नौकरी देने का वादा किया तो वादा पूरा किया. शिक्षकों की भर्ती निकाली, नियोजित शिक्षकों के लिए कई बड़े ऐलान किये. इस बार नया बिहार बनाने का लक्ष्य है.
मुजफ्फरपुर से मणितोष कुमार की रिपोर्ट