Bihar Politics: सिद्धार्थ सौरभ ने आखिर क्यों छोड़ी कांग्रेस? बताई वजह, शकील अहमद ने दिया गद्दार का तमगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2131742

Bihar Politics: सिद्धार्थ सौरभ ने आखिर क्यों छोड़ी कांग्रेस? बताई वजह, शकील अहमद ने दिया गद्दार का तमगा

Congress MLA Siddharth Saurabh: कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम नीतीश के कामकाज से प्रभावित होकर कांग्रेस से एनडीए में आज आ गया हूं. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वह एनडीए के किस दल का हिस्सा बनने वाले हैं.

सिद्धार्थ सौरभ

Congress MLA Siddharth Saurabh: बिहार में इंडिया ब्लॉक को उस वक्त जबरदस्त झटका लगा, जब कांग्रेस के 2 और राजद के एक विधायक ने पाला बदल लिया. कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरभ, मुरारी गौतम और राजद की संगीता कुमारी ने मंगलवार की शाम को अचानक से बीजेपी ज्वाइन कर ली. वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट के साथ विधानसभा पहुंचे और सत्तापक्ष की तरफ बैठ गए. सत्तापक्ष के विधायकों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया. अब कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ खुद मीडिया के सामने आए और एनडीए के साथ जाने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सीएम नीतीश के कामकाज से प्रभावित होकर कांग्रेस से एनडीए में आज आ गया हूं.

सिद्धार्थ सौरभ ने इस पर ज्यादा बात ना करते हुए कहा कि अभी बस इतना ही कहना है. बाकी बातें बाद में करेंगे. बता दें कि राजद और कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं स्वीकार किया कि वे बीजेपी में जा रहे हैं या फिर जदयू में. हालांकि चर्चा ये है कि सिद्धार्थ और संगीता देवी बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं, जबकि मुरारी गौतम का झुकाव जेडीयू के प्रति दिख रहा है. लेकिन जिस तरह से वह भी सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा पहुंचे थे तो उसके हिसाब से वह भी बीजेपी में जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: विधायकों के टूटने की वजह आई सामने, बीजेपी विधायक ने कहा- पिक्चर अभी बाकी है

वहीं अब महागठबंधन की ओर से इन तीनों विधायकों को गद्दार का तमगा दे दिया गया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां ने अपने दोनों विधायकों को गद्दार बताते हुए बीजेपी पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो समा बांधा है इस आग में सब लोग झुलसेंगे. शकील अहमद ने कहा कि मै यह देख रहा हूं कि बीजेपी का सभी तंत्र गद्दारों को शामिल करने में लगा है, लेकिन जिन गद्दार लोगों ने हमसे गद्दारी की है वह उनसे गद्दारी नहीं करेंगे इसकी गारंटी कौन लेगा? गद्दारों का इतिहास गद्दारी वाला ही होता है तो उनके साथ वह गद्दारी नहीं करेंगे ऐसा मैं नहीं मानता हूं. उन्होंने कहा कि पाला बदलने वाले दोनों विधायकों पार्टी से निकाल दिया जाएगा. आज ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष से कहकर प्रक्रिया के तहत इन दोनों को पार्टी से निष्कासित किया जाएगा. दोनों विधायक क्यों पाला बदले?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'खेला करने वालों के साथ खेला हो गया...', महागठबंधन में टूट को लेकर तेजस्वी पर सम्राट चौधरी का तंज

वहीं राजद और कांग्रेस के तीन विधायकों को बीजेपी में शामिल कराने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो खेला होने की बात करते थे, अब उनके साथ ही खेला हो रहा है. सम्राट ने कहा कि कुछ लोग चोर दरवाजा से सत्ता में आ गए थे उसको कान पकड़कर बाहर करने का काम बीजेपी ने किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोग बीजेपी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस काम में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. कुछ लोग घूम-घूमकर कह रहे हैं कि मेरे पिताजी 'माई' की बनाई थी और बेटा कह रहा है कि 'बाप' की पार्टी है. यह बात तो वह सही ही कह रहा है कि पार्टी 'माई-बाप' का ही है.

Trending news