Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो में एक जनसभा को संबोधित किया. झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. 13 नवंबर और 20 नवंबर को साथ ही मतगणना 23 नवंबर को होगी.
Trending Photos
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत रविवार को राज्य का दौरा किया. उन्होंने बोकारो में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में एक बड़ी लहर चल रही है. मोदी ने यह भी कहा कि यहां का हर व्यक्ति 'रोटी, बेटी और माटी की पुकार' के साथ भाजपा-एनडीए सरकार की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा ही झारखंड के विकास की असली वाहक है क्योंकि वह राज्य के निर्माण के समय से इसका समर्थन करती रही है.
पीएम मोदी ने 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे. लेकिन जब से 2014 में भाजपा की सरकार आई है, तब से झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद मिली है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को घर, गांवों और शहरों में अच्छे रास्ते, बिजली-पानी, शिक्षा, और स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम किया. इसके बावजूद झारखंड में पिछले पांच सालों में JMM और कांग्रेस की सरकारों ने इन सुविधाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचने दिया और इन्हें लूट लिया.
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि झारखंड में कुछ नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों रुपये कमा रहे हैं, जबकि जनता को एक मुट्ठी बालू भी नहीं मिल पा रहा. उन्होंने वादा किया कि भाजपा-NDA सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए वह पूरी ताकत से लड़ेंगे और जनता के हक का पैसा सही जगह खर्च होगा, विशेष रूप से उनके बच्चों के भविष्य के लिए. साथ ही कहा कि उनकी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत झारखंड के किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में पैसा भेजा है, जिससे उनका सीधा लाभ हुआ है. इसके अलावा भाजपा सरकार ने हाईवे, रेलवे और एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों में भी बड़ा योगदान दिया है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नए उद्योगों को बढ़ावा देने और पुराने बंद पड़े कारखानों को फिर से चालू करने की बात भी की. उन्होंने सिंदरी के खाद कारखाने का उदाहरण दिया, जिसे पहले की सरकारों ने बंद कर दिया था, लेकिन अब भाजपा सरकार ने उसे फिर से चालू किया. जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला. प्रधानमंत्री ने पेपर लीक और भर्ती माफिया पर भी टिप्पणी की और कहा कि जैसे उन्होंने हरियाणा में भ्रष्टाचार को खत्म किया, वैसे ही झारखंड में भी इन माफियाओं के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा. मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के जीवन को सरल बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जैसे शौचालयों का निर्माण, बैंक खातों में पैसे का सीधे भुगतान और गर्भावस्था के दौरान पैसे का ट्रांसफर.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और JMM पर आरोप लगाया कि वे झारखंड की जनता के विकास में रोड़ा अटका रहे हैं और एक बहुत बड़ी साजिश रच रहे हैं. उन्होंने भाजपा की 'गोगो दीदी योजना' का वादा किया, जिसके तहत झारखंड की महिलाओं के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजे जाएंगे. साथ ही मोदी ने समाज के विभिन्न वर्गों, खासकर SC/ST/OBC समुदाय के एकजुटता को लेकर कांग्रेस के रवैये की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा इन समुदायों के एकजुट होने के खिलाफ रही है. 1990 में OBC को आरक्षण मिलने के बाद ही कांग्रेस को लोकसभा में अपने परिणाम कमजोर होते दिखे. मोदी ने जोर देकर कहा कि समाज को एकजुट रहना चाहिए, क्योंकि 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे'.
इसके बाद पीएम मोदी गुमला में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे और फिर रांची में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. यह रोड शो रांची और हटिया से गुजरते हुए ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक पहुंचा. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे एक ऐतिहासिक घटना बताया और बताया कि इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह झारखंड का दूसरा दौरा था. इससे पहले 5 नवंबर को वह चाईबासा और गढ़वा गए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस और JMM पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठ रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे और आदिवासी महिलाओं की जमीन वापस की जाएगी.
ये भी पढ़िए- सुलेमान की गलती से अमर की हुई मौत? देखिए क्या कहती है रेलवे की जांच रिपोर्ट