कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र वाला उनका संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये कभी संभव नहीं होगा.
Trending Photos
Dhirendra Shastri Vs Nitish Kumar: बागेश्वर धाम के महाराज यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार के पटना में हैं. नौबतपुर के तरेत मठ में उनकी हनुमंत कथा का आज (17 मई को) अंतिम दिन है. उनकी कथा में प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. भक्तों का रेला देखकर बाबा काफी प्रसन्न हैं. श्रद्धालुओं में उत्साह को देखते हुए बाबा ने मंगलवार (16 मई) को कहा कि उनका हिंदू राष्ट्र वाला संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा है. उनके इस बयान पर राजनीति शुरू हो चुकी है. बाबा के इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है. हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए सीएम नीतीश ने साफ कहा कि ये संभव नहीं हो सकता है.
धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोई ऐसा कैसे बोलता है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि देश का नाम बदल दीजिएगा. यहां सभी धर्मों के लोगों को अपनी पद्धति से पूजा करने का अधिकार है. धर्म के बीच में इंटरफेयर नहीं करना चाहिए. जितने भी धर्म के लोग मानने वाले हैं उनकी इज्जत है. दूसरे धर्म के बीच में इंटरफेयर नहीं करना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर सीएम ने कहा कि किसी भी धर्म को मानिए, जो भी अपने धर्म की पूजा जैसे करें उसको कोई रुकावट नहीं है.
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि यह कभी संभव नहीं है. किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए. सबको अपने ढंग से पूजा करने का अधिकार है. उस पर नामकरण करना आश्चर्य की बात है. हम लोगों को आश्चर्य लगता है. देश के संविधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. बता दें कि अपने कार्यक्रम के चौथे दिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनका संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा. बाबा ने कहा कि बिहार की आबादी करीब 12 से 13 करोड़ है. यदि सिर्फ 5 करोड़ लोग ही अपने मस्तक पर तिलक लगाकर निकलें और अपने घरों पर धर्म ध्वज लगा लें तो भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर आपके घर के बाहर धर्म ध्वज रहेगा तो हनुमान जी स्वयं आपकी रक्षा करेंगे.
ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri: 'भीड़ तो मदारी भी जुटा लेता है...', धीरेंद्र शास्त्री पर जगदानंद सिंह का बड़ा बयान
बाबा ने इस दौरान लोगों से अपनी संस्कृति बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं तो प्राण दांव पर लगाकर तुम्हे जगाने आया हूं. जब तक तुम लोग जग नहीं जाओगे, तब तक हम तुझे जगाते ही रहूंगा. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस का पाठ, मस्तक पर तिलक और घर के बाहर ध्वज हर एक सनातनी को लगाना चाहिए. बाबा ने कहा कि अगली बार मैं जब भी बिहार कथा करने आऊं तो मुझे बिहार राममय नजर आए. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए हर रोज लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.