Jharkhand Chunav 2024: 'लड़ाने का काम कर रहे हैं...' BJP के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे पर पर बरसे CM सोरेन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2508029

Jharkhand Chunav 2024: 'लड़ाने का काम कर रहे हैं...' BJP के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे पर पर बरसे CM सोरेन

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है ऐसी पार्टी के नेताओं के बहकावें में ना आए. राजनीति में भाजपा के नेता लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं.

हेमंत सोरेन

Hemant Soren On BJP: झारखंड विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर निशाना साधते हुए हुए कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं कि 'बंटोगे तो कटोगे' कह कर हमें आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं. भारत के गांव में सभी जाति-धर्म के लोग मिलकर रहते हैं. जिसे वोट की राजनीति में भाजपा के नेता लड़ाने का काम कर रहे हैं और हमारे समाज के लोगों में जहर भरने का काम कर रहे हैं. इस क्षेत्र के माल समाज की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा समाधान करने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है ऐसी पार्टी के नेताओं के बहकावें में ना आए और सभी 13 नवंबर को एवीएम के तीन नंबर का वटन दबाकर समीर मोहंती को जिताने का काम करें.

हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि झारखंड में आदिवासी और मुलवासी की सरकार मजबूती से चले. उन्होंने कहा कि दोबारा बहरागोड़ा से समीर मोहंती को जिताकर विधानसभा भेजें. बहरागोड़ा के शाखा मैदान में शनिवार को झामुमो महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में सीएम हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से पार्टी के प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में वोट देने की अपील की. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि वे राज्य के विकास के लिए और स्थानीय मुलवासीयों के अधिकार के लिए आप सभी से वोट मांगने आएं हैं. आप हमारे प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में इवीएम मशीन के तीन नंबर बटन पर तीर धनुष छाप पर वोट देकर विजयी बनाएं और राज्य में दोबारा महागठबंधन दल की सरकार को लाएं.

ये भी पढ़ें- झारखंड में राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह, बोले- गरीबों-युवाओं का पैसा खा गए कांग्रेसी

सीएम सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही राज्य समेत देशभर में कोरोना के कारण लॉक डाउन लग गया. जिस कारण ढाई साल तक कोरोना ने विकास को रोका और ढाई साल में उन्होंने राज्य में विकास का काम किया. उन्होंने हमारे विकास कार्यो से डर कर भाजपा ने उन्हें झूठा आरोप लगाकर जेल भेजने का काम किया. भाजपा नहीं चाहती कि आदिवासी मुलवासी की सरकार राज्य में मजबूती से चले. वे ग्रामीण अर्थव्यवस्था से वाकिफ है और वे उसे मजबूत बनाने का काम किया है. झामुमो की सरकार बनी तो ग्रामीणों की समस्या को जड़ से समाप्त करने का काम करेंगे. अब शहर से लेकर गांव तक 24 घंटा बिजली रहेगी और गरीबों को बिजली बिल ना जाए इसकी व्यवस्था उनकी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है. कहा कि सरकार ने बेटियों को शिक्षित करने और रोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं लाई है जिसका लाभ बेटियों को मिला है.

रिपोर्ट- रणधीर कुमार सिंह

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news