Bihar Politics: नीतीश कुमार के और साथी ने उनका साथ छोड़ दिया. जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन पासवान ने गुरुवार (12 अक्टूबर) पार्टी छोड़ दी. वहीं अब बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता संजय झा ने कहा है कि बीजेपी के अधिकतर सांसद और नेता उनके संपर्क में हैं और जल्द ही बीजेपी में टूट होगी.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) आने से पहले दल बदल का खेल शुरू हो गया है. नीतीश कुमार के और साथी ने उनका साथ छोड़ दिया. जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन पासवान ने गुरुवार (12 अक्टूबर) पार्टी छोड़ दी. बीजेपी पहले से दावा कर रही है कि जेडीयू में टूट होगी और पार्टी का नामो-निशान नहीं रहेगा. अब बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता संजय झा ने कहा है कि बीजेपी के अधिकतर सांसद और नेता उनके संपर्क में हैं और जल्द ही बीजेपी में टूट होगी. इस बयान पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
संजय झा के बयान पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हम लोगों ने कई बार कहा कि बिहार में बीजेपी अपनी हैसियत का आंकलन कर चुकी है. बीजेपी के सांसदों और विधायकों को पता है कि हम जीत कर आने वाले नहीं हैं. अब उन लोगों ने हम लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी के अधिकांश सांसद और विधायक हमारे संपर्क में हैं. कांग्रेस भी कहां पीछे रहने वाली है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद बीजेपी के कई सांसद संशय के स्थिति में है. वह लगातार इंडिया गठबंधन के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं और हमारे साथ आने को तैयार हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद इंडिया गठबंधन की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Train Accident: बिहार ट्रेन हादसे को लेकर राजनीति शुरू, तेजस्वी-ललन ने उठाए सवाल तो BJP का पलटवार
वहीं महागठबंधन नेताओं के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि संजय झा इस तरह का बयान देकर अपनी दयनीय स्थिति का प्रकट कर रहे हैं. जेडीयू एक क्षेत्रीय पार्टी है जो अपने बूते पर बिहार में सरकार बनाने की स्थिति में भी नहीं है. इंडिया गठबंधन में भी जेडीयू की क्या स्थिति है, यह किसी से छिपी नहीं है.