Jharkhand Assembly Election 2024 Result: झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी सुबह 11 बजे तक के आंकड़े के अनुसार इंडिया ब्लॉक 51 सीटों और एनडीए 29 सीटों पर आगे है. निर्दलीय एक सीट पर आगे है.
Trending Photos
Jharkhand Assembly Election 2024 Result: रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम चंपई सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मतगणना में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडेय सिंह और हफीजुल हसन पिछड़ गए हैं. झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी पिछड़ते दिख रहे हैं. झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी सुबह 11 बजे तक के आंकड़े के अनुसार इंडिया ब्लॉक 51 सीटों और एनडीए 29 सीटों पर आगे है. निर्दलीय एक सीट पर आगे है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर 11,482 मतों से आगे हैं. यहां भाजपा की मुनिया देवी ने चार राउंड की गिनती के बाद 3,019 मतों से बढ़त बना ली है. धनवार से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी चार राउंड की गिनती के बाद 10,298 वोटों से आगे हैं.
सरायकेला सीट पर चार राउंड की गिनती के बाद पूर्व सीएम और भाजपा के प्रत्याशी चंपई सोरेन ने 18,311 मतों से बढ़त बनाई है. दुमका में भाजपा के सुनील सोरेन ने झामुमो के बसंत सोरेन पर सातवें राउंड की गिनती के बाद 2,335 मतों की बढ़त बनाई है. सिल्ली सीट पर आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश कुमार महतो चार राउंड की गिनती के बाद झामुमो के अमित कुमार से 6,758 मतों से पिछड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Gold-Silver Price: बिहार में उपचुनाव के रुझानों के साथ गोल्ड के रेट में भी उछाल, देखें सोने-चांदी की कीमत
गढ़वा सीट पर हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पिछड़ गए हैं. यहां भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी 8,109 मतों से आगे हैं. जमशेदपुर पूर्वी सीट से भाजपा प्रत्याशी और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू पांच राउंड की गिनती के बाद 15,682 मतों से आगे हैं. पोटका सीट पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा छठे राउंड की गिनती के बाद 17,646 वोटों से आगे हैं.
इनपुट - आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!