Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में 2.6 करोड़ वोटर्स बनाएंगे नई सरकार, युवा और महिला वोटरों पर सबकी निगाहें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2473716

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में 2.6 करोड़ वोटर्स बनाएंगे नई सरकार, युवा और महिला वोटरों पर सबकी निगाहें

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण यानी 13 नवंबर को 43 सीटों जबकि दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनाव को दो चरणों में कराने का ऐलान किया है. पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा 20 नवंबर होगा. इन दोनों तारीखों को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी. पहले चरण यानी 13 नवंबर को 43 सीटों जबकि दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होंगे. वहीं 23 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निष्पक्ष चुनाव कराने का वादा किया. उन्होंने कहा कि हम एक नया गोल्ड स्टैंडर्ड सेट कर रहे हैं. अपने विल और इंटैंट को पहले घोषणा करते हैं और उसे करके दिखाते हैं. उन्होंने हम फोर एम से निपटेंगे और हिंसा व अन्य चीजों की अनुमति नहीं देंगे. चुनावी बिगुल बजते ही आदर्श चुनाव संहिता भी लागू हो गई है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं, इस बार 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे. प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 2.6 करोड़ है. इनमें 1.29 करोड़ महिलाएं और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान के पात्र युवाओं की कुल संख्या 11.84 लाख है. इसी के साथ हर दल का फोकस महिला और युवा वोटरों को साधने पर लग गया है. इसका सबसे बड़ा कारण है महिलाओं और युवाओं का वोटिंग को लेकर उत्साह.

ये भी पढ़ें- झारखंड में दो चरणों में चुनाव, 13-20 नवंबर को होगी वोटिंग, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में कहीं अधिक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. उस वक्त राज्य के 2.58 करोड़ मतदाताओं में से 1.7 करोड़ मतदाताओं ने 14 लोकसभा सीटों पर 244 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए वोट डाले थे. इनमें भी 87.11 लाख महिलाएं और 83.85 लाख पुरुष थे. चुनाव आयोग की जानकारी के मुताबिक, 12 लोकसभा सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी. हालांकि, रांची और जमशेदपुर दो निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर आने वाले पुरुष मतदाताओं की संख्या थोड़ी अधिक थी. यही वजह है कि इस बार सत्ताधारी इंडिया ब्लॉक और विपक्ष में बैठा एनडीए दोनों ही महिलाओं को रिझाने के लिए तमाम घोषणाएं कर रहे हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news