Jharkhand Election 2024 Date: भारत निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर, 2024 दिन मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी. राज्य में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा.
Trending Photos
Jharkhand Assembly Election 2024 Date: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनाव को दो चरणों में कराने का ऐलान किया है. पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा 20 नवंबर होगा. इन दोनों तारीखों को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी. इस घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने झारखंड में चुनाव की तारीखों की घोषणा की.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 2.6 करोड़ है. इनमें 1.29 करोड़ महिलाएं और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान के पात्र युवाओं की कुल संख्या 11.84 लाख है.
झारखंड में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं-चुनाव आयोग
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि झारखंड में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं. राज्य में कुल 29,562 मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी, इनमें से 5042 मतदान शहरी इलाकों में जबकि 24,520 केंद्र ग्रामीण इलाकों में होंगे. राज्य में विधानसभा की 81 सीट हैं. इनमें 44 सामान्य, 28 अनुसूचित जनजाति और नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
यह भी पढ़ें:झारखंड चुनाव में 1.29 करोड़ महिलाएं डालेंगी वोट, जानें पुरुष वोटर्स की संख्या कितनी
फ्री एंड फेयर चुनाव कराए जाएंगे- राजीव कुमार
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि फ्री एंड फेयर चुनाव कराने के लिए सख्त हिदायत हैं. किसी भी पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत आती है तो कठोर कदम उठाए जाएंगे. सभी पदाधिकारियों को इस तरह की हिदायत दी गई है. मनी डिस्ट्रीब्यूशन, शराब का डिस्ट्रीब्यूशन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेवल प्लेइंग फील्ड इस्टैबलिश करना हमारा काम है और पार्टियों से भी आग्रह है कि वे नियमों का पालन करें.
यह भी पढ़ें:अल्ट्रासाउंड में दिखे 3 बच्चे, लेकिन महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टर भी हैरान
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!