Jitan Ram Manjhi News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग बेमानी है. उन्होंने कहा किया कि नीति आयोग ने ये साफ कर दिया है कि किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा.
Trending Photos
Jitan Ram Manjhi News: बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग एक बार फिर से जोर पकड़ रही है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने फिर से इस मुद्दे को गरम कर दिया है. एनडीए के साथ और केंद्र में मंत्री चिराग पासवान ने भी विशेष दर्जे की मांग का समर्थन किया है. इससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं बिहारी नेताओं में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस पर दो टूक जवाब देते हुए साफ मना कर दिया है. मांझी ने बिहार के नेताओं को समझाया है कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग करना बेकार है, ये नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने स्पष्ट कहा दिया है किसी को विशेष राज्य का हम दर्ज नहीं देंगे. इसके बाद कोई कितनो भी पत्थर पर सिर पटक ले, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने वाला है.
मांझी ने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग बेमानी है. उन्होंने कहा किया कि नीति आयोग ने ये साफ कर दिया है कि किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा. ऐसे में बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग ठीक नहीं है. केंद्रीय MSME मंत्री ने ये बातें हाजीपुर में कहीं. वह हाजीपुर में खादी उद्योग के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि वह औधोगिक क्षेत्र का निरीक्षण कर देखेंगे और जो कमी होगा उसे दूर करने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें- हमने संविधान की हत्या का झेला दंश, केंद्र सरकार का स्वागत योग्य फैसला: मांझी
वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर जेडीयू की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहारी बोझ नहीं हैं. वह बोझ उठाते हैं और बिहार विधान मंडल का सर्वसहमति से ये मांग रखी गई है. उन्होंने कहा कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यह स्पष्ट किया गया है कि विशेष राज्य का दर्जा अथवा विशेष पैकेज हम लोगों की जरूरत है. यह हमारा हक है.