'सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा रावण का अवतार', राजद सांसद सुधाकर सिंह का विवादित बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2492009

'सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा रावण का अवतार', राजद सांसद सुधाकर सिंह का विवादित बयान

RJD MP Sudhakar Singh on Samrat Chaudhary and Vijay Sinha: राजद सांसद सुधाकर सिंह ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता को रावण का अवतार कहा.

राजद सांसद सुधाकर सिंह

RJD MP Sudhakar Singh: बक्सर सांसद सुधाकर सिंह बिहार में जिस वक्त राजद जदयू के गठबंधन की सरकार थी, तब कृषि मंत्री भी थे. लेकिन मंत्री पद पर रहते हुए भी लगातार वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके अधिकारियों पर हमलावर रहते थे, जिसको लेकर सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था. इसके बाद से सुधाकर सिंह लगातार सुर्खियों में आ गए. अब वह एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं.

राजद सांसद सुधाकर सिंह ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को रावण का अवतार बताया. सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि एक बात बहुत साफ है रावण के दशहरा में पुतला दहन के दिन नीतीश कुमार ने धनुष और तीर इसलिए फेंक दिया, क्योंकि उनको समझ में आ गया कि मेरे दाएं और बाएं बीजेपी वाले रावण ही खड़े हैं, नकली रावण को मारने से काम नहीं चलेगा असली रावण जो बीजेपी में है. इन लोगों को मारने की जरूरत है.

दरअसल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को शोले फिल्म का गब्बर बताया था. इसी का सुधारकर सिंह ने जवाब दिया. सांसद सुधाकर सिंह ने कहा  कि जो नए लोग हैं, जो चुनावी बरसाती मेंढक हैं उनके लिए रामगढ़ में कुछ नया लगता होगा. हमारे लिए तो किसानों के घर में हम लोगों का भोजन होता है नाश्ता होता है. जो लोग चुनौती पेश कर रहे हैं फिर मुंह की खाएंगे विधानसभा में 20000 से हारेंगे. 

यह भी पढ़ें:JMM को मुख्य निर्वाचन अधिकारी और 2 IPS पर भरोसा नहीं! आयोग को लिखा पत्र

कैमूर के पत्रकार के भाई की गोली मारकर अपराधियों द्वारा हत्या करने के मामले में सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि इस राज्य में किस दिन हत्याएं नहीं हो रहे हैं, दर्जनों हत्याएं हो रही हैं फिर भी इस राज्य के मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि वह गृह मंत्री भी हैं तो कभी वो माफी नहीं मांगेंगे, उनका दिमाग नहीं काम कर रहा है. उनके पार्टी वालों को माफी मांगना चाहिए. उनके साथ रहने वाले मंत्रियों को माफी मांगनी चाहिए.

रिपोर्ट: मुकुल जायसवाल

यह भी पढ़ें:'नींद नहीं...', पवन सिंह और रानी चटर्जी के बीच चल रहा सिकंदर वाला खेल!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news