'तेजस्वी यादव पीते होंगे शराब', मांझी के बयान से बिहार में महाभारत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2487530

'तेजस्वी यादव पीते होंगे शराब', मांझी के बयान से बिहार में महाभारत

Jitan Ram Manjhi News: बिहार में शराबबंदी है, लेकिन उसके बावजूद भी बिहार में शराब आसानी से मिल जाता है. शराब पर बिहार में जमकर राजनीति भी होती रहती है. राजद ने एक पोस्ट किया और  बिहार में राजनीति फिर से शुरू हो गई. जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर बहुत बड़ा हमला बोला है.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

Jitan Ram Manjhi on Tejashwi Yadav: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर शराब पर दिए गए बयान पर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव शराब पीते होंगे, इसीलिए उनको पता है.  मांझी यहीं नहीं रुके उन्होंने यह आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव तस्करी में लीन होंगे, इसलिए उनको पता है कि कहां-कहां शराब मिलती है. दरअसल, जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून पर सवाल उठाए जाने पर तेजस्वी यादव के सवाल पर जवाब दिया है.

जीतन राम मांझी के बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रिया
जीतन राम मांझी के बयान पर राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी जिस तरह से लोग कपड़े कोट पर बदलते हैं उसी तरह से आप बयान मत बदलिए. आपने कई बार बिहार के लोगों से कहा कि थोड़ा-थोड़ा पिया करो, दारू को चढ़ाया जाता है. नीतीश कुमार ने गलती किया है. ये किसने कहा था? 

उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी अपने गिरेबान में झांके आप दारू के सप्लायर और सरदार ना बने. याद कीजिए आप ही कहते रहते थे कि गरीब लोगों को जेल में शराबबंदी के नाम पर धकेला जा रहा है. केंद्र में मंत्री बन गए तो अब बयान बदलने लगे. गया के होटल के वारदात को याद कीजिए, कौन था जो बोतलों के साथ पकड़ा गया था? आप भूल गए क्या? मांझी जी उपदेश देने चले हैं. आप खुद करते थे कि थोड़ा-थोड़ा हम भी पीते हैं अपने गिरेबान में पहले झांकिए तब कुछ बोलिए.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका, विधायक उमाशंकर अकेला सपा में शामिल

बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जो बयान दिया है कि तेजस्वी यादव को पता है कि शराब कहां मिलता है, निश्चित रूप से उनकी बातों में सच्चाई होगी. राजद के नेता और कार्यकर्ता शराब के अवैध व्यापार में बिहार में शामिल हैं. वही लोग यह करवा रहे हैं. बिहार को बदनाम करने के लिए यह जग जाहिर है. कई उनके नेता बिहार के शराब के बड़े कारोबारी हैं. यह लोग शराब माफिया को संरक्षण देने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:जहानाबाद में इतनी गोली चली, पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news