Bihar Politics: मौलाना टोपी, मजार में दुआ, पटना पहुंचते ही लालू यादव ने शुरू की 2024 की तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1692900

Bihar Politics: मौलाना टोपी, मजार में दुआ, पटना पहुंचते ही लालू यादव ने शुरू की 2024 की तैयारी

राबड़ी आवास से बाहर निकलने के बाद लालू सबसे पहले पटना हाईकोर्ट में स्थित मजार पर पहुंचे और वहां मौलाना टोपी पहनकर दुआ मांगी.

लालू यादव

Lalu Yadav News: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. चुनावों को लेकर अभी से सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. चुनाव नजदीक आते ही लालू यादव मैदान में उतर चुके हैं. पटना पहुंचने के बाद पहली बार वो राबड़ी आवास से बाहर निकले और लोगों से मिले. राबड़ी आवास से बाहर निकलने के बाद लालू सबसे पहले पटना हाईकोर्ट में स्थित मजार पर पहुंचे और वहां मौलाना टोपी पहनकर दुआ मांगी. इस तरह से लालू ने बड़ा सियासी संदेश दिया है. 

 

बता दें कि लालू यादव हाल ही में सिंगापुर से रूटीन चेकअप कराने के बाद दिल्ली लौटे थे, जहां से वे पिछले दिनों ही पटना पहुंचे हैं. अभी तक वो सार्वजनिक जगहों पर नहीं जा रहे थे. लेकिन अब शुक्रवार (12 मई) को वो पहली बार पटना की सड़कों टहलते हुए नजर आए. राबड़ी आवास से निकलने के बाद वो सीधा हाईकोर्ट वाली मजार में पहुंचे. उनके साथ उनकी पार्टी के तमाम नेता भी मौजूद थे. 

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें लालू यादव सिर पर मौलाना टोपी, कंधे पर गमछा रखकर मजार के सामने खडे होकर दोनों हाथों से प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. लालू यादव ने जिस मजार में दुआ पढ़ी वह शहीद सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्ला अलैह की मजार है. लालू की इन तस्वीरों से साफ है कि वो लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतर चुके हैं और अपने वोटरों को एकजुट करने की कोशिश शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें- Karnataka Election Results: सट्टा बाजार की नजर से क्या होगा कर्नाटक चुनाव का नतीजा, जानें कौन सी पार्टी की हो रही जीत!

राष्ट्रीय जनता दल की राजनीति का मुख्य आधार MY रहा है. यादव और मुस्लिम गठजोड़ की वजह से लालू ने 15 साल तक बिहार पर राज किया है. राजद ने हाल ही में अपने जिलाध्यक्ष और प्रधान महासचिव की सूची जारी की थी, उसमें भी MY यानि मुस्लिम यादव का बोलबाला दिखा था. राजद के 94 जिला संगठन नेताओं में 51 नेता MY यनि मुस्लिम यादव समुदाय से आते हैं. 

ये भी देखे

Trending news