भ्रष्टाचार पर एक शायरी के जरिए तंज कसते हुए लालू यादव ने कहा- 'दुनिया में आए हैं तो कुछ काम करिए और चंदा के पैसे से जलपान करिए...'
Trending Photos
Lalu Yadav Funny Speech: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में एक्टिव हो चुके हैं. लंबी बीमारी के बाद लालू यादव जब पटना में विपक्ष की बैठक में पहुंचे, तो माहौल जमा दिया. उन्होंने अपने ही अंदाज में बीजेपी पर हमला किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे डाली. लालू यादव का पुराना अंदाज देखकर उनके समर्थक काफी खुश हैं. लालू समर्थकों को उम्मीद थी कि बेंगलुरु में हुई विपक्षी बैठक में भी राजद सुप्रीमो रंग जमा देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. नीतीश कुमार के साथ लालू यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही पटना लौट आए. हालांकि इसके बाद भी RJD अध्यक्ष के पुराने भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
इसी कड़ी में उनका लोकसभा का एक भाषण खूब वायरल हो रहा है. इस भाषण में लालू यादव भ्रष्टाचार पर एक शायरी के जरिए तंज कस रहे हैं. लालू यादव ने कहा- 'दुनिया में आए हैं तो कुछ काम करिए और चंदा के पैसे से जलपान करिए...' लालू ने कहा- 'भाषण करते हुए लोग देखते हैं. क्या उछल-उछल कर करते हैं.' उन्होंने आगे लोकसभा की उपाध्यक्ष से कहा- 'मैडम आप आई हैं इसलिए हम काफी कॉन्फिडेंस में हैं. काफी हमें ताकत मिल रहा है...' लालू की ये बात सुनकर पूरा सदन हंसने लगा था. राजनाथ सिंह से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता ठहाका लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें- 'दो बार हो गए अब तो जान छोड़िए...', लालू की स्पीच पर अटल जी भी नहीं रोक पाए थे हंसी
राजद अध्यक्ष का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लालू यादव पीएम मोदी की मिमिक्री कर रहे हैं. ये वीडियो 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लालू यादव की पटना रैली का है. इस रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए उन्हीं के अंदाज में भाषण दिया था. लालू यादव ने जब मंच से कहा- 'भाइयों- बहनों, भाइयों-बहनों... बिजली अई… बिजली मिली, अरे मोदीजी ठीक से बोलो नहीं तो नस फट जाएगा यहां का...', तो जनता लोट-पोट हो गई थी.