BPSC Student Protest Updates: नए साल पर भी BPSC अभ्यर्थियों का सत्याग्रह जारी, हाईकोर्ट के वकीलों का मिला समर्थन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2583151

BPSC Student Protest Updates: नए साल पर भी BPSC अभ्यर्थियों का सत्याग्रह जारी, हाईकोर्ट के वकीलों का मिला समर्थन

BPSC Student Protest Live Update: पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने भी बीपीएससी अभ्यर्थियों का समर्थन किया है. वकीलों ने कहा कि आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि बीपीएससी परीक्षा के बाद हाई कोर्ट में केस नहीं दायर किया गया हो और कोर्ट हस्तक्षेप नहीं किया हो.

BPSC Protest
LIVE Blog

BPSC Student Protest Live Update: पटना में BPSC छात्रों का प्रदर्शन 15वें दिन भी जारी है. जनवरी की कड़ाके की ठंड में भी अभ्यर्थी सड़कों पर डटे हुए हैं. लड़कियां भी आंदोलन का हिस्सा हैं और धरने पर बैठी हैं. वहीं अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद सियासत भी चरम पर है. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भाकपा माले और कांग्रेस विधायकों ने कल यानी मंगलवार (31 दिसंबर) को राजभवन तक मार्च किया. वहीं अब पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने भी बीपीएससी अभ्यर्थियों का समर्थन किया है. हाई कोर्ट के वकीलों ने उन्हें हर तरह के कानूनी सहायता देने का ऐलान किया है.

01 January 2025
18:49 PM

BPSC Student Protest Live Update: मंत्री विजय चौधरी बोले- पेपर लीक के सबूत नहीं

उधर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने पेपर लीक के आरोपों का सिरे से खंडन किया है. उन्होंने कहा कि हमको जो पता है कि पेपर लीक होने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिया गया है. दो प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की है.

12:35 PM

BPSC Student Protest Live Update: आयोग पर अभ्यर्थियों का बड़ा आरोप

अभ्यर्थियों का आरोप है कि हर परीक्षा में कोई न कोई गड़बड़ी जरूर होती है. उनका यह भी दावा है कि आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि बीपीएससी परीक्षा के बाद हाईकोर्ट में केस दायर नहीं किया गया हो और कोर्ट ने हस्तक्षेप नहीं किया हो.

11:45 AM

BPSC Student Protest Live Update: पुलिसवाले हीरो बनना चाहते हैं- प्रशांत किशोर

पटना में BPSC छात्रों के प्रदर्शन पर बवाल जारी है. वहीं इस मामले में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर पुलिस ने FIR दर्ज की है. इससे वे नाराज हैं और पुलिसवालों पर केस करने की बात कह रहे हैं. इससे नाराज पीके ने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और किसी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने कहा कि पटना पुलिस के कुछ अफसर हीरो बनना चाहते हैं.

09:24 AM

BPSC Student Protest Live Update: बीपीएससी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह जारी

नए साल के पहले दिन भी बीपीएससी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह जारी है. 15 दिन से गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार ने 48 घंटे का समय लिया था 48 घंटा आज पूरा हो रहा है. ऐसे में हम लोगों को उम्मीद है कि सरकार हमारे पक्ष में फैसला लेगी और री एग्जामिनेशन करवाएगी. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो फिर हम आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

09:22 AM

BPSC Student Protest Live Update: पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने किया अभ्यर्थियों का समर्थन

पटना हाई कोर्ट के वकीलों ने उन्हें हर तरह के कानूनी सहायता देने का ऐलान किया है. कहा है कि कानूनी सहयोग के लिए किसी भी अभ्यर्थियों से एक पैसा नहीं लिया जायेगा. उनके मांगों के समर्थन में खड़ा रहने की बात कही है.कहा कि छात्र पिछले कई दिनों से शान्तिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन सरकार उनके मांगो को अनसुना कर परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होने की बात कह रही थी. जबकि सच्चाई कुछ ओर हैं. बीपीएससी का पिछले एक दशक का रिकॉर्ड देखने से साफ पता चलता है कि हर परीक्षा में कुछ ना कुछ गड़बड़ी हुई हैं. आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि बीपीएससी परीक्षा के बाद हाई कोर्ट में केस नहीं दायर किया गया हो और कोर्ट हस्तक्षेप नहीं किया हो.

 

09:19 AM

BPSC Student Protest Live Update: मंत्री विजय चौधरी बोले- पेपर लीक के सबूत नहीं

उधर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने पेपर लीक के आरोपों का सिरे से खंडन किया है. उन्होंने कहा कि हमको जो पता है कि पेपर लीक होने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिया गया है. दो प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की है.

09:16 AM

BPSC Student Protest Live Update: छात्र नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करके पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार (31 दिसंबर) को राज्यपाल और मुख्य सचिव से मुलाकात की. इसके बाद छात्रों उम्मीद है कि कुछ पॉजिटिव परिणाम सामने आएंगे. हालांकि, छात्रों ने आंदोलन को समाप्त नहीं किया है.

Trending news