BPSC Student Protest In Patna Live Updates: BPSC मुद्दे पर सियासत जारी है. विपक्ष आज (मंगलवार, 31 दिसंबर) राजभवन का घेराव करने वाला है. इससे पहले सोमवार (30 दिसंबर) को बिहार बंद और चक्का जाम किया गया था.
Trending Photos
BPSC Student Protest In Patna Live Updates: BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में विपक्ष ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार (30 दिसंबर) को बिहार बंद और चक्का जाम करके अब विपक्ष आज (मंगलवार, 31 दिसंबर) राजभवन का घेराव करेगा. इसमें राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक राजभवन तक मार्च करने वाले हैं. ये विधायक बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. मार्च दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.