Lok Sabha Election 2024: 'मोदी-मंदिर को छोड़कर अपनी उपलब्धि बताइए, टिकट कन्फर्म मत समझिए', पीएम ने भाजपा सांसदों के माथे पर बल ला दिए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1808021

Lok Sabha Election 2024: 'मोदी-मंदिर को छोड़कर अपनी उपलब्धि बताइए, टिकट कन्फर्म मत समझिए', पीएम ने भाजपा सांसदों के माथे पर बल ला दिए

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सांसद अपनी उपलब्धियों में मोदी और मंदिर का जिक्र नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी संकेत दे दिया कि उम्रदराज सांसदों को पार्टी टिकट देने नहीं जा रही है. प्रधानमंत्री के इस तेवर से भाजपा सांसदों की नींद उड़ गई है. संकेत साफ है कि पीएम मोदी एक-एक सीट पर जानना चाह रहे हैं कि कहां क्या-क्या काम हुए हैं. 

पीएम मोदी  (File Photo)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए सत्तापक्ष यानी एनडीए और विपक्ष यानी I.N.D.I.A के बीच नूराकुश्ती के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भाजपा सांसदों से ऐसी बात कही है, जिससे उनके माथे पर बल आ गया है. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी (PM Modi) भाजपा सांसदों से 11 चरणों में मुलाकात करने वाले हैं. पहले चरण में उन्होंने उत्तर प्रदेश के चार संगठनात्मक क्षेत्रों के सांसदों से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा, अपना टिकट कन्फर्म मत समझिए. इस दौरान पीएम मोदी ने पार्टी के सांसदों से स्पष्ट रूप से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में अपनी 3 उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. उसके बाद पार्टी तय करेगी कि सांसदों को टिकट दिया जाए या नहीं. पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सांसद अपनी उपलब्धियों में मोदी और मंदिर का जिक्र नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी संकेत दे दिया कि उम्रदराज सांसदों को पार्टी टिकट देने नहीं जा रही है. प्रधानमंत्री के इस तेवर से भाजपा सांसदों की नींद उड़ गई है. संकेत साफ है कि पीएम मोदी एक-एक सीट पर जानना चाह रहे हैं कि कहां क्या-क्या काम हुए हैं. 

अब जबकि पीएम मोदी ने जब लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के लिए एक लकीर खींच दी है, तो बिहार के कई नेताओं के टिकट से बेटिकट होने की तलवार लटकती दिख रही है. पीएम मोदी की इस कसौटी पर बिहार भाजपा के कई नेताओं के टिकट कट सकते हैं. सबसे पहले राधामोहन सिंह की बात करते हैं. राधामोहन सिंह को पहले संगठन में उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया था पर जेपी नड्डा की नई टीम में उन्हें बाहर कर दिया गया है. बिहार से टीम नड्डा में केवल ऋतुराज सिन्हा को जगह दी गई है. उन्हें सचिव बनाया गया है. 

गिरिराज सिंह ने हाल ही में अपना आपरेशन करवाया है. उनके मुंगेर से चुनाव लड़ाने की भी बात कही जा रही है, लेकिन यह आसान नहीं दिखता. बेगुसराय से राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा का नाम तेजी से चर्चा में है. इसके अलावा दिवंगत भोला सिंह के परिवार के लोग भी 2024 में भाग्य आजमाने की जुगत भिड़ाए हुए हैं. बक्सर से सांसद आश्विनी कुमार चैबे मूल रूप से भागलपुर से आते हैं पर 2014 में उन्हें बक्सर से चुनाव लड़ाया गया. 2019 में भी वे बक्सर से चुनाव जीते. उनके टिकट पर भी तलवार लटक रही है. पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव भी उम्रदराज होने के नाते टिकट से बेटिकट हो सकते हैं. इनके अलावा शिवहर के सांसद रमा देवी और आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी पीएम मोदी की इस कसौटी के चलते लोकसभा चुनाव 2024 की दौड़ से बाहर हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बार भाजपा महिला प्रत्याशियों पर अधिक से अधिक दांव लगाने की सोच रही है और ओबीसी नेताओं को भी तरजीह दी जाएगी. 

पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जिनका टिकट काटा जाएगा, वे खुद को बेगाना न समझें. उन्हें पार्टी या अन्य जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा. लेकिन इसके पीछे यह भी सोच है कि जिनका टिकट काटा जाएगा और जिनको उनके बदले उम्मीदवार बनाया जाएगा, उसे चुनाव लड़ाना होगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि हम केवल भाजपा नहीं है. हम एनडीए हैं और हमें अन्य दलों को भी साथ लेकर चलना है. बता दें कि बिहार में भाजपा ने चिराग पासवान, पशुपति कुमार पारस, उपेंद्र कुंशवाहा और जीतनराम मांझी को एनडीए में ले लिया है और माना जा रहा है कि मुकेश साहनी भी लाइन में लगे हैं.

पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से यह भी कहा कि विपक्षी दलों ने जो I.N.D.I.A बनाया है, उससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि चुनाव में भाजपा की ही जीत होने वाली है. पीएम मोदी ने सांसदों को याद दिलाया कि हमने कुर्बानियां दी हैं. यही कारण है कि लोग हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. सांसदों के साथ पीएम मोदी की इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी आदि भी मौजूद थे. पीएम मोदी और सांसदों के बीच बैठकों की तैयारी केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, बीएल वर्मा, धर्मेंद्र प्रधान और शांतनु ठाकुर कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:Dabur Brand Exposed: डाबर केवल नाम का ही ब्रांड! शहद की जगह बेचा जा रहा जहर

पहले चरण में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के चार संगठनात्मक क्षेत्रों के सांसदों के साथ तो 2 अगस्त को यूपी के गोरखपुर और अवध के अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुड्डुचेरी और अंडमान निकोबार के अलावा लक्षदीप के 96 सांसदों के साथ बैठक की. 

ये भी पढ़ें: शहद के नाम पर बेचा जा रहा है जहर! डाबर जैसा ब्रांड भी लोगों को बना रहा बेवकूफ

पीएम मोदी 3 अगस्त को बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के अलावा लद्दाख के 63 सांसदों के साथ बैठक करेंगे. पीएम मोदी 8 अगस्त को राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा के 76 सांसदों से मिलने वाले हैं. 9 अगस्त को वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुंजरात, दादर और नागर हवेली के अलावा दमन दीप के 81 सांसदों से वार्ता करेंगे. पूर्वोत्तर के 31 सांसदों से मुलाकात का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है.

Trending news