Bihar Teachers Online Attendance: शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर एक्शन मोड में आ गए है. शिक्षा विभाग की तरफ से मोबाइल नंबर जारी किया गया है. जिस नंबर से शिक्षकों को वीडियो कॉल किया जाएगा. उन्हें अपनी उपस्थिति बतानी होगी कि स्कूल के अंदर है या नहीं.
Trending Photos
पटनाः Bihar Teachers Online Attendance: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ के द्वारा आए दिन कई फरमान जारी किए जा रहे है. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने पश्चिमी चंपारण बेतिया के भीतहा में गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में शिक्षकों को वीडियो कॉल करके रूबरू हुए और शिक्षकों की क्लास लगाई.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बिहार के पश्चिमी चंपारण बेतिया के भीतहा में सरकारी मिडिल स्कूल में वीडियो कॉल करते हुए शिक्षकों से रूबरू प्रतिदिन 10 स्कूल में वीडियो कॉल करके बात करेंगे. क्योंकि टीचर्स ऑनलाइन अटेंडेंस में भी फर्जीवाड़ा कर रहे थे. ACS ने वीडियो कॉल पर क्लासरूम को देखा कि बच्चे आए हैं या नहीं आए हैं. इसके साथ ही बच्चे यूनिफॉर्म में नहीं है. इस पर भी क्लास लगाई गई और शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास करते हुए भी ACS ने देखा.
शिक्षा विभाग की तरफ से मोबाइल नंबर जारी किया गया है. इस नंबर से शिक्षकों को वीडियो कॉल किया जाएगा. शिक्षक वीडियो कॉल रिसीव करेंगे और उसके बाद अपनी उपस्थिति को बताएंगे कि स्कूल के अंदर है या नहीं. इसके अलावा स्कूल और कक्षा की वस्तु स्थिति की भी जानकारी विभाग लेगी. +91 91534 68895 इस मोबाइल नंबर से शिक्षकों को कॉल जाएगा. ऑनलाइन अटेंडेंस में भी कुछ शिक्षक गड़बड़ कर रहे थे. जिसके बाद विभाग की तरफ से यह फैसला लिया गया है.
इनपुट- सनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!