Lok Sabha Election 2024: वायनाड की जगह यहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? कांग्रेसियों ने लगाए पोस्टर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1756193

Lok Sabha Election 2024: वायनाड की जगह यहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? कांग्रेसियों ने लगाए पोस्टर

राहुल गांधी के पटना दौरे से पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार से ही राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की है. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर

Bihar Politics: पटना में हुई महाबैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पटना आए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. जिसके बाद से कांग्रेसी काफी जोश में दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेसी तो उनसे वायनाड की जगह बिहार की बक्सर सीट से चुनाव लड़ने की अपील की है. पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी इस बार वायनाड से नहीं बल्कि बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं.

कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय और अन्य नेताओं ने ये पोस्टर शहर में लगवाए हैं. पटना की सड़कों पर भी कई स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें राहुल गांधी से बिहार से चुनाव लड़ने की मांग की गई है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि धन्यवाद बिहार. गांधी को गांधी... इंदिरा को इंदिरा... राहुल को राहुल गांधी. दिलचस्प बात यह है कि इन पोस्टरों में कांग्रेस के कई नेताओं के अलावा आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर भी लगी है. 

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: मोदी मॉडल और नीतीश मॉडल में बंहतर कौन? चिराग पासवान ने दिया ये जवाब

पटना की महाबैठक के बाद विपक्ष में सब कुछ ऑल इज वेल नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी राहुल गांधी को अपने निशाने पर ले रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रहे हैं. इस सब के बीच झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन के दूल्हा तो राहुल गांधी ही होंगे. उनके इस बयान से विपक्षी एकता में खलल पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार में क्लीन स्वीप करने के लिए BJP तैयार, सम्राट चौधरी ने बताया पूरा प्लान

वहीं पटना में राहुल गांधी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 2024 में जनता मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ बीजेपी की भारत तोड़ो विचारधारा की. बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है. वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है. 

Trending news