Maiya Samman Yojana: झारखंड में अब 18 साल की युवतियों को भी मंईया सम्मान योजना की धनराशि मिलेगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है. इस घोषणा के बाद से राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है.
Trending Photos
रांचीः Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत 21 साल से 50 साल की महिलाओं को सम्मान राशि के तौर पर 1000 रुपए झारखंड सरकार की तरफ से दिए जा रहे हैं. जिसका लाभुकों को लाभ भी मिल रहा है. वहीं इसी योजना को मुख्यमंत्री ने और भी शामिल करने की घोषणा की है. जिसके मुताबिक, उम्र सीमा को 21 साल से घटाकर 18 साल करने की योजना है. यानी अब 18 साल की युवतियों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है.
इस घोषणा पर कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को हम बधाई देंगे. अब तक 21 वर्ष की महिलाओं को हम इस योजना का लाभ दे रहे थे. अब जो 18 से 21 साल की महिला बची थी, उसको भी अब लाभ से जोड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Politics: 'सिपाही भर्ती के अभ्यार्थियों की कोविड की वजह से गई जान' CM सोरेन के बयान पर सियासत गरमाई
वहीं इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता अशोक बड़ाईक ने कहा कि यह सरकार 5 साल तक कहां थी. इस सरकार को पता है कि 18 से 21 साल की महिलाएं वोटर हैं और यह सीधा-सीधा स्टंट है. मुख्यमंत्री समझते हैं कि युवा इस सरकार से नाराज है. इसलिए अब 18 से 21 साल तक की महिलाओं को यह लोग टारगेट कर रहे हैं.
इस पर जेएमएम प्रवक्ता डॉ तनुज खतरी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक फैसला है. पहले से ही सरकार सभी महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रही है. अब 18 से 20 साल की महिलाओं को भी मईया सम्मान योजना से जोड़ा जाएगा. बीजेपी को सीख लेनी चाहिए और उन्होंने पिछले दरवाजे से इस योजना को रोकने के लिए पीआईएल दायर किया है. यह सरकार रुकने वाली नहीं है.
जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी कहा कि महिलाओं में मैच्योरिटी 18 साल में हो आ जाती है. शादी विवाह भी 18 साल में शुरू हो जाते है. एक महिला को जन्म से लेकर जीवन पर्यत उनके अंदर सहक्तिकरण का भरोसा हो, वो आत्मनिर्भर बने कोई अबला न रहे. सबल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है.
इनपुट- धीरज ठाकुर, रांची
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!