Dhirendra Shastri Row: धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरा मुस्लिम नेता, स्वागत के लिए लगाया पोस्टर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1690910

Dhirendra Shastri Row: धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरा मुस्लिम नेता, स्वागत के लिए लगाया पोस्टर

नवाब अली द्वारा शास्त्री के स्वागत में लगाए पोस्टर में लिखा है, विपक्षियों की गली में मची है खलबली, बजरंगबली जी के समर्थन में खड़ा है नवाब अली.

पं. धीरेंद्र शास्त्री

Muslim Leader Support Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर सियासत गर्म है. राजद के कई नेता उनके आगमन का विरोध कर रहे हैं, वहीं बीजेपी के नेता शास्त्री के स्वागत करने की बात कर रहे हैं. राजनीतिक बयानबाजी के बीच पटना में बागेश्वर धाम के महाराज के स्वागत पोस्टर सामने का मामला भी सामने आया है. जिसके बाद अब मुस्लिम नेता धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में खड़ा हो गया है. 

स्वागत पोस्टर फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मुस्लिम समाज के लोग समर्थन में उतर गए हैं. प्रदेश बीजेपी कार्यालय के बाहर शास्त्री के स्वागत में लगाया गए एक पोस्टर की चर्चा खूब हो रही है. इस पोस्टर में बिहार को सनातन धर्म का मक्का भी बताया गया है. इन पोस्टरों को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री नवाब अली ने लगाया है. 

नवाब अली की ओर से धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत में लगाए पोस्टर में लिखा है- विपक्षियों की गली में मची है खलबली, बजरंगबली जी के समर्थन में खड़ा है नवाब अली, सनातन धर्म का मक्का बिहार की पावन धरती पर बागेश्वर जी का हार्दिक अभिनंदन है. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ के प्रांगण में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा और प्रवचन करेंगे. 15 मई को शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा. इसको लेकर तरेत पाली में जोर शोर से तैयारी चल रही है और इसे लेकर ग्रामीणों में खास उत्साह है. शास्त्री के कार्यक्रम के लिए विशाल पंडाल तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें- 'दोषी हूं तो मुझे गोली से उड़ा दो...', रिहाई के 2 हफ्तों बाद पॉलिटिकली एक्टिव हुए आनंद मोहन

इस दौरान यहां 24 घंटे लंगर चलाने की व्यवस्था की गई है. ग्रामीण पूरी तरह इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन, मन और धन से जुटे हुए हैं. वहीं राजद नेताओं की ओर से इस कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है. धीरेंद्र शास्त्री के विरोध का सिगूफा सबसे पहले लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने छोड़ा था. उन्होंने इसके लिए अपनी आर्मी भी तैयार कर रखी है. 

रिपोर्ट- एजेंसी

Trending news