'2025 में मैं मुख्यमंत्री बन जाऊंगा', नितिन नवीन का तेजस्वी यादव पर तंज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2291519

'2025 में मैं मुख्यमंत्री बन जाऊंगा', नितिन नवीन का तेजस्वी यादव पर तंज

Nitin Naveen News: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि वह बहुत ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंट हो चुके हैं. तेजस्वी यादव 2025 का इंतजार क्यों कर रहे हैं, घर में मुख्यमंत्री का बोर्ड लगाकर कुर्सी पर बैठ जाएं. उन्हें बिहार की जनता नहीं, परिवार के लोग मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. 

तेजस्वी यादव और नितिन नवीन

Nitin Naveen on Tejashwi Yadav: बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने 13 जून, 2024 दिन गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को जनता नहीं, बल्कि उनके परिवार के लोग मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. बिहार सरकार के मंत्रियों को प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समुचित समाधान करना सरकार का दायित्व होता है. इसके मंत्रियों के माध्यम से इस बात की समीक्षा होती है कि सरकार के सभी विकास कार्य जनता तक पहुंच रहे हैं या नहीं.

बीजेपी की समीक्षा बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में हम हार और जीत दोनों पर समीक्षा करते हैं. सभी राज्यों में इन दिनों समीक्षा का दौर चल रहा है. हम इस बात की समीक्षा करते हैं कि कहां कमियां रह गईं और कमियों को कैसे दूर किया जाए.

'2025 में मैं मुख्यमंत्री बन जाऊंगा', तेजस्वी यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंट हो चुके हैं. तेजस्वी यादव 2025 का इंतजार क्यों कर रहे हैं, घर में मुख्यमंत्री का बोर्ड लगाकर कुर्सी पर बैठ जाएं. उन्हें बिहार की जनता नहीं, परिवार के लोग मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. जनता जानती है कि राजद के शासनकाल में क्या-क्या हुआ और आगे क्या हो सकता है. राजद ने अपने कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ घोटाले किए हैं.

यह भी पढ़ें:Bihar Politics: विजय सिन्हा के बयान पर RJD का पलटवार, कहा- 4 सांसद ही BJP को पहुंचाएंगे श्मशान

कुवैत में आग लगने से 41 लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मरने वाले में बिहार के लोगों की संख्या कितनी है, इसे पता लगाया जा रहा है. मरने वालों के परिजनों के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं. पीड़ित परिवार को सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा, मृतकों के शव को भी भारत लाने का काम किया जा रहा है.

इनपुट: आईएएनएस

Trending news