Trending Photos
पटना: Bihar News: ये पहला मौका नहीं है जब महागठबंधन में राजद के साथ रहते हुए लालू और राबड़ी के शासनकाल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोई बयान दिया है. इससे पहले भी नीतीश कुमार अपने शासन काल की उपलब्धियां बताते हुए लालू, राबड़ी के शासनकाल के बारे में बता चुके हैं. ऐसे में नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपने शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि जब से हम आए हैं तभी से बिहार में काम हो रहा है, उसके पहले कुछ था क्या ?
उन्होंने 2005 की चर्चा भी की. सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रथम किस्त वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले कुछ होता था क्या सब मेरा किया हुआ है? यह सब आइडिया मेरा है, लोग भूलने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- अवैध नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन नर्सिंग होम सील
सीएम नीतीश के द्वारा इस तुलनात्मक चर्चा किए जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता श्याम रजक का कहना है कि अगर वह तुलनात्मक चर्चा भी कर रहे हैं तो उन्हें आजादी के समय से करना चाहिए हर 10 वर्ष की तुलनात्मक को चर्चा करें तो उचित होगा.
हाल के समय में विकास हुआ है लेकिन यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि उस समय केंद्र सरकार की तरफ से कितनी वित्तीय सहायता मिलती थी और आज कितनी मिल रही है. अभी तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा है. संसाधन बढ़े हैं तो विकास भी बढ़ा है. बिहार की तुलना अन्य राज्यों से करना होगा.
वहीं कांग्रेस बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद मिश्रा का यह मानना है की मुख्यमंत्री तुलनात्मक विकास की चर्चा कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार 90 तक थी उसके बाद राजद की सरकार रही है. लेकिन, जब कोई सरकार अपनी उपलब्धियां को गिनती हैं तो चर्चाएं होती हैं. इसका यह मतलब नहीं है की आलोचना कर रहे हैं. मैं मानता हूं कि ऐसा कहना उचित नहीं है. सच यह है कि बिहार में परिस्थितियां बदली है. सड़क और बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है यह हमारे आलोचक भी बोलते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट तौर पर 2005 के बाद वाली विकास का श्रेय खुद को दिया. पार्टी की तरफ से कहा गया कि डबल इंजन की सरकार थी इसलिए विकास संभव हो पाया. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं वह राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार चला रहे हैं और खुद चर्चा कर रहे हैं तो यह बात उन्हें राजद के लोगों को बताना चाहिए.