Bihar Politics: नीतीश हो गए अहंकारी, कहते हैं 'जो पिएगा वो मरेगा', प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1971631

Bihar Politics: नीतीश हो गए अहंकारी, कहते हैं 'जो पिएगा वो मरेगा', प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने कहा कि शराब से लोगों के घर उजड़ रहे हैं और सीएम कहते हैं कि जो पिएगा वो मरेगा.

प्रशांत किशोर (File Photo)

Bihar Politics: बिहार के सीतामढ़ी और गोपालगंज में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद सियासत शुरू हो गई है. इसी बीच चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कहा कि सीएम नीतीश कुमार को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते.

प्रशांत किशोर ने कहा कि शराब से लोगों के घर उजड़ रहे हैं और सीएम कहते हैं कि जो पिएगा वो मरेगा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे आदमी को बिहार के लोग अगर वोट देते हैं, तो गलती नीतीश कुमार की नहीं है, बिहार की जनता की है.

ये भी पढ़ें:नीतीश को दलित विरोधी बताने पर भड़की RJD, कांग्रेस ने कहा- मांझी को CM फेस घोषित करे

प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों से सवालिया लहजे में कहा कि आखिर ऐसे लोगों को वोट देते है तो इसका सबसे बड़ा गुनाहगार यहां की जनता है. नेता तो अपनी कुर्सी के लिए वोट मांग रहा है, जनता की क्या मजबूरी है. बिहार धरती में मात्र ऐसा राज्य है, जहां 10 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो जाए और राज्य का मुखिया नीतीश कुमार इतना अहंकारी है कि देखने तक नहीं गए.

ये भी पढ़ें:Dhanbad: हड़ताल के लिए हुई वोटिंग, 99 प्रतिशत कर्मी पक्ष में, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि इस आदमी को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते हैं. जहरीली शराब से लोगों की मौत हो गई. उनके परिवार उजड़ गए और आप कहते हैं जिलाधिकारी को निर्देश दे दिया है. इस जनता ने आपको चुना है. ये जिलाधिकारी को नहीं जानती.   

इनपुट: आईएएनएस

Trending news