Pappy Yadav: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के खिलाफ यूपी के एमपी एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. ये वारंट तीस साल पूराने मामले में जारी किया गया है.
Trending Photos
पटना: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ मंगलवार को शाम 5 बजे गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट यानी एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिया है. इस मामले की पुष्टि एडीजीसी, क्रिमिनल, एमपी एमएलए कोर्ट गाजीपुर नीरज श्रीवास्तव ने किया है. उन्होंने बताया है कि पूर्णिया के वर्तमान सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव और उनके साथ के ग्यारह लोगों पर एक पुराने मामले में स्थानीय एमपी एमएलए कोर्ट में एक आपराधिक मुकदमा लंबित है. जिसमें आज कोर्ट में तारीख थी, लेकिन उनकी तरफ से कोई उपस्थित नहीं हुआ.
लिहाजा विद्वान जज शक्ति सिंह की अदालत से पप्पू यादव और सहयोगियों सहित कुल ग्यारह लोगों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 4 नवंबर 2024 को है. बता दें कि आठ नवंबर 1993 को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान पप्पू यादव और उमेश पासवान बक्सर बिहार की तरफ से गाजीपुर के मोहम्दाबाद विधानसभा में शहनिंदा चौकी के पास पुलिस द्वारा एक बड़े गाड़ियों के काफिले के साथ चुनाव आचार संहिता के दौरान रोके गए थे, पुलिस के रोकने के बाद इन लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी कार्यों में बाधा डालने का प्रयास किया था. जिसमें पुलिस ने कड़ाई से काम लिया.
इस मामले में लगभग तीस साल बाद पप्पू यादव समेत सभी ग्यारह लोग सीजेएम कोर्ट, गाजीपुर से बरी हो गए थे, लेकिन शासकीय अधिवक्ता द्वारा इस मामले में जिला जज के यहां पुनः अपील की गई थी. जिसके बाद से जिला जज ने पत्रावली एडीजे सीनियर डिवीजन (MP MLA) कोर्ट में ट्रांसफर कर दी थी. इस दौरान विचरण के लिए पप्पू यादव और उनके सभी सहयोगियों को सम्मन भेजे गए थे लेकिन कोई भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ.
आज भी कोर्ट में तारीख थी लेकिन बुलाने पर भी जब कोई हाजिर नहीं हुआ तो कोर्ट ने सांसद पूर्णिया राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव समेत सभी ग्यारह अभियुक्तों के खिलाफ NBW "गैर जमानती वारंट" जारी करते हुए पुलिस को आगामी 4 नवंबर 2024 को पप्पू यादव समेत सभी ग्यारह अभियुक्तों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. फिलहाल गाजीपुर कोर्ट द्वारा पप्पू यादव के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट "NBW" जारी होने के बाद चर्चाओं का बाजार जारी है.
इनपुट- आलोक त्रिपाठी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!