नीतीश का छलका 'भारत' प्रेम, Sonia Gandhi सहित INDIA Alliance Meeting में बैठे नेता रह गए दंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2020776

नीतीश का छलका 'भारत' प्रेम, Sonia Gandhi सहित INDIA Alliance Meeting में बैठे नेता रह गए दंग

Bihar Politics : नीतीश के संयोजक बनाए जाने पर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ. यह भी खबर है कि बैठ से पहले ही नाराज होकर नीतीश कुमार और लालू यादव बाहर चले गए संभावना है.

नीतीश का छलका 'भारत' प्रेम, Sonia Gandhi सहित INDIA Alliance Meeting में बैठे नेता रह गए दंग

पटना: आज नई दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में सभी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस मौके पर लोकसभा चुनावों की रणनीतियों पर बहस हुई, लेकिन नीतीश के संयोजक बनाए जाने पर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ. यह भी खबर है कि बैठ से पहले ही नाराज होकर नीतीश कुमार और लालू यादव बाहर चले गए संभावना है. सूत्रों के मानें तो नीतीश कुमार ने इंडिया के बदले भारत नाम को अच्छा बताया है, नीतीश के इस बयान के बाद गठबंधन में चर्चाएं गर्म हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में नीतीश कुमार ने इंडिया से पहले भारत का नाम 'अच्छा' बताया है. सूत्रों के अनुसार नीतीश ने इस बार बीजेपी के आरोपों का सामना करते हुए कहा कि देश को अपने आधिकारिक नाम 'भारत' से ही जाना जाना चाहिए. इस बयान के बाद सोनिया गांधी ने नीतीश की इस बदलती दिशा पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि गठबंधन से जुड़कर आप ऐसे कैसे कह सकते है. नीतीश के इस बयान पर गठबंधन में चर्चाएं तेज हो गई है.

कुछ लोग सोच रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार को इंडिया से मोहभंग हो गया है, लेकिन इसका स्थानिक कहना मुश्किल है. उन्होंने स्पष्ट रूप से इस बारे में कहा है कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है, लेकिन विपक्ष के साथ मिलकर देश को भी इससे लाभ होना चाहिए. इस घटना के पश्चात बिहार में नीतीश की दावेदारी के चर्चे से भरे पोस्टर भी देखे जा रहे हैं, लेकिन बैठक में वे नतीजा नहीं निकाल सके, जिसकी उम्मीद जदयू खेमे से की जा रही थी.

बता दें कि अब आगे क्या होगा, इसका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं है. नीतीश कुमार एक अप्रेडिक्टेबल नेता है, जिसका अगला कदम कभी-कभी किसी को पता नहीं चलता. बैठक में बीजेपी के एजेंडे को इशारों में सही बताते हुए, नीतीश का यह कदम कुछ सुझाव दे रहा है. आने वाले दिनों में कैसा रहेगा, यह तब ही पता चलेगा जब नीतीश अपनी राजनीतिक राह का हिसाब देगें.

ये भी पढ़िए-  गठबंधन में सभी दलों के नेताओं की अपनी है महत्वाकांक्षा, सभी को बनना है PM : मनोज तिवारी

 

Trending news