सीएम नीतीश कुमार ने जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) के डिनर में पीएम मोदी के अलावा देश दुनिया के कई राजनीतिक दिग्गजों से मुलाकात की. वहीं नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में 18 महीने बाद पीएम मोदी से मुलाकात की.
Trending Photos
पटना:Nitish Kumar: जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) के डिनर के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच काफी लंबे समय के बाद मुलाकात हुई. इस डिनर के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने देश दुनिया के कई राजनीतिक दिग्गजों से मुलाकात की. इस बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम को लेकर रविवार को मीडिया से बातचीत की. उन्होंने इस दौरान कहा कि रात्रिभोज में शामिल होने के लिए एक चिट्ठी आया था तो आ गए. चार घंटों से ज्यादा वो वहां रहे. इस दौरान सभी लोगों को देखा. वही गए और फिर लौट कर आ गए. अब वापस जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने रात्रिभोज पर कहा कि सब ठीक है, अच्छा ही है.
ऐसा माना जा रहा है कि इस रात्रिभोज में सीएम नीतीश की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की दूरियां थोड़ी कम हुई होंगी. इस बात की चर्चा हर तरफ हो रही है. वहीं, इस रात्रिभोज के दौरान सीएम नीतीश कुमार की एक तस्वीर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इस तस्वीर में सीएम नीतीश कुमार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति बाइडेन के साथ देखा जा सकता है. इस दौरान उनके साथ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भी देखा गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान सभी नेताओं से बात कर रहे हैं और सभी इसमें खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बीच करीब 18 महीनों के बाद ये मुलाकात हुई थी. ऐसे में अपवाहों का बाजार गर्म है. इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात मार्च 2022 में लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद के शपथ समारोह कार्यक्रम में हुई थी. बता दें कि 20 शिखर सम्मेलन में आए अतिथियों के लिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा शनिवार की शाम रात्रि भोज आयोजित की गई थी. इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश के दिग्गजों को निमंत्रण पत्र भेजा गया था.